नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को मोरक्को ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया को दंग कर दिया। दुनिया में 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम को रौंदकर इतिहास रचा। मोरक्को के फुटबॉलर अब्देलहामिद साबिरी और जकारिया अबुखलाल ने बड़ा धमाका किया और दो गोल दागकर इस बड़े उलटफेर को अंजाम दे दिया।
अल थुमामा स्टेडियम, कतर में एफ ग्रुप के इस मैच में बेल्जियम की करारी हार देख फुटबॉल फैंस हैरान है। इस मुकाबले में अब्देलहामिद साबिरी ने फ्री किक से शानदार गोल का ऐसा नजारा दिखाया कि जिसने भी देखा उसने दांतो तले अंगुली दबा ली।
औरपढ़िए - मोरक्को ने रचा इतिहास, वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम को रौंद बना दिया ये रिकॉर्ड
अब्देलहामिद साबिरी ने दागा खतरनाक गोल
ये शानदार गोल 73वें मिनट में देखने को मिला। जैसे ही साबिरी को बॉल मिली, उन्होंने कॉर्नर से ऐसा धमाकेदार कर्लिंग गोल मारा कि बेल्जियम का गोलकीपर पूरी तरह बीट हो गया। ये गोल इतना खतरनाक था कि गोलकीपर के शानदार डाइव के बावजूद वह बॉल को नेट में जाने से नहीं रोक पाया। इस वर्ल्ड कप में यह पहला गोल था जो फ्री किक से सीधे नेट में दागा गया। साबिरी ने पहला गोल कर मोरक्को को पहली बढ़त दिलाई।
मोरक्को ने रचा इतिहास
मोरक्को के खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह से हावी रहे। 90वें मिनट के बाद अबूखलाल ने दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में धमाकेदार गोल दाग बेल्जियम को करारी शिकस्त थमा दी। इस जीत से मोरक्को ग्रुप एफ तालिका में बेल्जियम की जगह शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बेल्जियम टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
औरपढ़िए - कतर में आया तूफान…कनाडा के फुटबॉलर ने सिर से दागा वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल, देखें वीडियो
मोरक्को ने इसके साथ वर्ल्ड कप में अपना सिर्फ तीसरा मैच जीतकर इतिहास रच दिया। मोरक्को ने बेल्जियम के आठ सीधे ग्रुप गेम जीत के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें