TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: मोरक्को ने कनाडा को रौंद रच दिया इतिहास, वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम बाहर

नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप में कई टीमें अपने प्रदर्शन से इतिहास रचती नजर आ रही हैं। एक ऐसा ही कारनामा मोरक्को और कनाडा के बीच गुरुवार को ग्रुप एफ के मुकाबले में सामने आया। मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से शिकस्त देकर न केवल कनाडा को बाहर कर दिया, बल्कि अपने ग्रुप में टॉप […]

FIFA World Cup 2022 morocco vs canada
नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप में कई टीमें अपने प्रदर्शन से इतिहास रचती नजर आ रही हैं। एक ऐसा ही कारनामा मोरक्को और कनाडा के बीच गुरुवार को ग्रुप एफ के मुकाबले में सामने आया। मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से शिकस्त देकर न केवल कनाडा को बाहर कर दिया, बल्कि अपने ग्रुप में टॉप पर आकर टीम ग्रुप 16 के लिए भी क्वालिफाई कर गई। इसके साथ ही मोरक्को ने इतिहास रच दिया।

बनी पहली अफ्रीकी टीम

वह अपने ग्रुप को जीतने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई। मोरक्को ने अपने ग्रुप में तीन में से दो मुकाबले जीते और एक मैच ड्रॉ रहा। जबकि क्रोएशिया ने भी तीन में से एक मुकाबला जीतकर और दो में ड्रॉ कर टॉप 16 का टिकट कटा लिया है। FIFA World Cup 2022: पैरों के बीच घुमाई बॉल और दाग दिया शानदार गोल, देखें वीडियो

कांटे की टक्कर

मोरक्को और कनाडा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मोरक्को के लिए शानदार शुरुआत करते हुए हाकिम जीयेच ने चौथे ही मिनट में गोल दाग अपने मंसूबे जता दिए। इसके बाद यूसुफ एन नेसरी ने 23 वें मिनट में अगला गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया। FIFA वर्ल्ड कप के बाद रोनाल्डो हर साल कमाएंगे इतने करोड़, Al Nassr से चल रही है बातचीत

वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम बाहर

हावी हो रही मोरक्को से एक गलती भी हुई। मोरक्को के फुटबॉलर नायेफ एगर्ड ने 40 वें मिनट में आत्मघाती गोल दाग दिया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला चलता रहा, लेकिन पहले हाफ के बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इस तरह मोरक्को ने कनाडा को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। वहीं दूसरी ओर क्रोएशिया और बेल्जियम के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा। इसी के साथ दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम बाहर हो गई। जबकि क्रोएशिया ने नॉकआउट राउंड में एंट्री की है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---