नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप में कई टीमें अपने प्रदर्शन से इतिहास रचती नजर आ रही हैं। एक ऐसा ही कारनामा मोरक्को और कनाडा के बीच गुरुवार को ग्रुप एफ के मुकाबले में सामने आया। मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से शिकस्त देकर न केवल कनाडा को बाहर कर दिया, बल्कि अपने ग्रुप में टॉप पर आकर टीम ग्रुप 16 के लिए भी क्वालिफाई कर गई। इसके साथ ही मोरक्को ने इतिहास रच दिया।
हावी हो रही मोरक्को से एक गलती भी हुई। मोरक्को के फुटबॉलर नायेफ एगर्ड ने 40 वें मिनट में आत्मघाती गोल दाग दिया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला चलता रहा, लेकिन पहले हाफ के बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इस तरह मोरक्को ने कनाडा को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। वहीं दूसरी ओर क्रोएशिया और बेल्जियम के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा। इसी के साथ दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम बाहर हो गई। जबकि क्रोएशिया ने नॉकआउट राउंड में एंट्री की है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें