नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है। शुक्रवार को क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में फुल टाइम तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं, लेकिन पहले एक्स्ट्रा टाइम में स्टार फुटबॉलर नेमार ने ऐसा गोल दागा कि दुनिया दंग रह गई। ये नजारा 105 वें मिनट में देखने को मिला। क्रोएशिया के फुटबॉलर गेंद को रोकने के लिए फील्डिंग जमाए खड़े थे।
FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने पेनल्टी शुटआउट में दिखाया जलवा, अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को रोमांचक मैच में दी मात
तेजी से आगे बढ़े नेमार
इतने में नेमार बॉल को पैरों में घुमाते हुए आगे बढ़े। उन्होंने शानदार पास दिया और फिर तेजी से आगे चले गए। उन्हें पूरा यकीन था कि जैसे ही बॉल उनके पैरों में आएगी वे गोल दाग देंगे, हुआ भी यही जैसे ही नेमार को लुकास से पास मिला, वह क्रोएशिया के फुटबॉलर्स को छकाते हुए इतनी तेजी से आगे बढ़े कि उन्हें रोकना मुश्किल हो गया।
तालियों से गूंज उठा स्टेडियम
क्रोएशिया के गोलकीपर की भी सांसें उड़ने लगीं, वह तेजी से आगे आया लेकिन नेमार को जैसे ही मौका मिला उन्होंने गोलपोस्ट के नेट में ऐसा तूफानी गोल जड़ा कि बॉल हवा को चीरती चली गई। नेमार का ये हैरतअंगेज गोल देख कतर का स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। हालांकि इसके बाद क्रोएशिया के फुटबॉलर ब्रूनो पेटकोविक ने 116वें मिनट में ही गोल दाग इस लीड को 1-1 से बराबर कर दिया।
FIFA World Cup 2022: ब्राजील वर्ल्ड कप से बाहर, लेकिन नेमार ने रच दिया इतिहास, गोल में की पेले की बराबरी