TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: पैरों के बीच घुमाई बॉल और दाग दिया शानदार गोल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड का रोमांच चरम पर है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क के बीच खेले गए डी ग्रुप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉलर मैथ्यू लेकी ने गदर मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खेमे से पास हुई बॉल को लेकर दौड़े लेकी ने विपक्षी टीम के फुटबॉलर्स को कोई मौका नहीं दिया और उन्हें छकाते हुए […]

FIFA World Cup 2022 australia vs denmark mathew leckie
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड का रोमांच चरम पर है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क के बीच खेले गए डी ग्रुप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉलर मैथ्यू लेकी ने गदर मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खेमे से पास हुई बॉल को लेकर दौड़े लेकी ने विपक्षी टीम के फुटबॉलर्स को कोई मौका नहीं दिया और उन्हें छकाते हुए शानदार गोल दाग दिया। ये नजारा 60 वें मिनट में देखा गया।

लेकी ने दागा शानदार गोल

जैसे ही लेकी के पास बॉल आई वह उसे लेकर दौड़े, जब वह डेनमार्क के गोलपोस्ट की ओर दौड़े तो डेनमार्क टीम के खिलाड़ी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन लेकी ने अपने पैरों के बीच बॉल घुमा डाली और जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्हें बाएं पैर से ऐसा गोल दागा कि गोलकीपर भी गच्चा खा गया। और पढ़िए - एक और उलटफेर, ट्यूनीशिया ने फ्रांस को दी करारी मात, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड
और पढ़िएकोडी गक्पो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नीदरलैंड ने कतर को शिकस्त देकर किया टूर्नामेंट से बाहर

बेकार गई गोलकीपर की डाइव

गोलकीपर की डाइव बेकार गई और बॉल सीधा नेट में जा टकराई। इस ओपनिंग गोल के साथ लेकी ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से बढ़त दिला दी। हालांकि इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला चलता रहा, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट में जाने के लिए ये मुकाबला 1-0 से जीत लिया। खास बात यह है कि डेनमार्क शॉट, पासेज, पजेशन और पास एक्यूरेसी में आगे रही, लेकिन वह गोल कर पाने में सफल नहीं हो सकी।

16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट में

2006 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंच गई है। इस जीत के हीरो मैथ्यू लेकी रहे। सिडनी में सुबह 4 बजे जश्न शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया के फैंस ने कहा- निश्चित रूप से कोई भी सोने नहीं जा रहा है... या कल काम पर नहीं जा रहा है! और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---