ENG vs SA: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, ऐसा शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज बने
नई दिल्ली: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में गुरुवार से दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है। मैच शुरू होते ही साउथ अफ्रीका को स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा झटका दे दिया। एंडरसन ने पांचवें ओवर में 3 रन बनाकर खेल रहे ओपनर सरेल इरवी को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। एंडरसन की शानदार इनस्विंग बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई और यहां फोक्स ने कोई गलती नहीं की। इस तरह एंडरसन ने होम ग्राउंड पर 421 विकेट चटका दिए। इसी के साथ एंडरसन ने इस मैच के जरिए इतिहास रचा है।
अभी पढ़ें – नया बल्ला, नए तेवर और प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के…आखिर PAK के खिलाफ क्या करने वाले हैं विराट कोहली?
एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी
दरअसल, जिमी किसी एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड में 100 वां टेस्ट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में ये मुकाम हासिल किया। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं। सचिन ने भारत में 94 टेस्ट खेले थे, वहीं रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया में 92 टेस्ट खेल चुके हैं। जेम्स एंडरसन के लिए ये मैच कई मायनों में बेहद खास है। वह लॉर्ड्स में अपने एंड से 100वां टेस्ट में गेंदबाजी कर रहे हैं। लॉर्ड्स में जेम्स एंडरसन के नाम से एंड है।
अभी पढ़ें – पंजाब किंग्स ने कोच अनिल कुंबले को लेकर लिया बड़ा फैसला
इसी दिन रचा था इतिहास
दूसरी ओर 25 अगस्त जेम्स के लिए बेहद खास है। 25 अगस्त 2020 को ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट पूरे किए थे। वह 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं। जेम्स टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। वे अब तक 174 मैचों में 659 विकेट चटका चुके हैं। टेस्ट करियर में किसी गेंदबाज के ये सबसे ज्यादा मैच हैं। उन्होंने अब तक 322 ईनिंग में गेंदबाजी की है। एंडरसन ने 19 साल पहले जिम्बाव्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में ही टेस्ट डेब्यू किया था। 23 मई 2003 से खेले गए मैच में एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.