ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन शामिल नहीं हैं। ये दोनों प्लेयर इस दौरान अपनी चोटों के चलते अपने रिहैब प्लान पर काम करेंगे। खास बात ये है कि पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड ने 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।
द हंड्रेड बॉल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिली जगह
पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड की टीम में कई खिलाड़ियों को द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट से सीधे टीम में शामिल कर लिया गया है। ये प्लेयर इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और जबदस्त फॉर्म में हैं। इनमें हैरी ब्रूक, फ्लिप सॉल्ट, बैन डकैत, जॉर्डन कॉक्स, रिचार्ड ग्लैसन, टॉम हेलम, विल जैक, ल्यूक वुड, लियाम डावसन, ओली स्टोन शामिल हैं।
अभीपढ़ें– Asia Cup: मैच से पहले मिले दोनों टीमों के कप्तान, निजाकत खान ने बाबर से मांगी खास चीज...देखें VIDEO
टीम इंडिया की राहत पर इंग्लैंड!
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड द्वारा घोषित की गई टीम को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंग्लैंड अब भारत की राह पर चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह भारत की फेमस टी-20 लीग IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयरों के लिए नेशनल टीम के दरवाजे खुल जाते हैं, ठीक उसी तरह इंग्लैंड की लोकल टी 20 लीग 'द हंड्रेड बॉल' टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को अब इंग्लैंड टीम में सीधे शामिल किया है।
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट पर हावी हो रही टी-20 लीग
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से भी जाहिर होता है कि शायद अब काउंटी क्रिकेट पर लोकल टी 20 लीग हावी हो रही है। यही वजह है कि द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट से सीधे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इनमें 5 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में डेब्यू करेंगे।
अभीपढ़ें– गणेश चतुर्थी पर विराट-अनुष्का ने इस हाईप्रोफाइल इलाके में खरीदी 8 एकड़ जमीन, बनाएंगे आलीशान फार्महाउस
पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की टीम में कुल 19 खिलाड़ियों की को जगह दी गई है। इंग्लैंड की टीम 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।