ENG vs IRE: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं ये मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी (MCG) स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
अभीपढ़ें– IND vs NED: सिडनी में टीम इंडिया को दिया गया ठंडा और खराब खाना, खिलाड़ियों ने आईसीसी से की शिकायतआयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (w), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल
जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को पर्थ (Perth) में हराया था। विश्व कप से पहले भी, वे ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हरा चुके हैं, दोनों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई जिसे इंग्लिश टीम ने 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया था।
इंग्लैंड vs आयरलैंड के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। जबकि दोनों टीमों के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें