CWG 2022: पैरा टेबल टेनिस में भारत का मेडल पक्का, भाविना ने फाइनल में की धमाकेदार एंट्री
CWG 2022
CWG 2022: भारत की स्टार पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी और टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेता भाविना पटेल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल कर दिया है।
शुक्रवार को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की सू बेली को 11-6, 11-6, 11-6 से हराकर महिला एकल वर्ग 3-5 के फाइनल में प्रवेश किया। भाविना के फाइनल में एंट्री के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है।
और पढ़िए –CWG 2022: करोड़ों उम्मीदों पर ‘खरे उतरे’ पहलवान, बजरंग-दीपक-साक्षी ने दिलाया गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज भी आए
और पढ़िए –CWG 2022 Live Update: कुश्ती में भारत का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया, 4 मेडल पक्के
भाविना पटेल, फिजी के अकानिसी लाटू को हराकर महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। भाविना ने अपने महिला एकल वर्ग 3-5 के मैच में, लाटू को 11-1, 11-5, 11-1 से हराया था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Topics: