CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज बारबाडोस से भिड़ेगी। आज अंतिम लीग मुकाबला है। यानी जो टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म होगा। यही वजह है कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को अंतिम लीग मुकाबले में टीम के सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
औरपढ़िए – तीसरे टी 20 में चोटिल हुए थे रोहित शर्मा, अब अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं, लेकिन कमबैक बढ़िया
इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं थी। भारत को पहले ही मैच में टी20 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कमबैक किया और पाकिस्तान के खिलाप 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
बारबाडोस के लिए करो या मरो का मुकाबला
वहीं बारबाडोस की महिला टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआत बेहतर की थी। इस टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। हालांकि दूसरे मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। दूसरा मैच कंगारू टीम ने 9 विकेट से जीता था। आज होने वाले मैच के जरिए सेमीफाइनल में एंट्री के लिए भारतीय महिला टीम पूरी तरह तैयार है।
पाकिस्तान रेस से बाहर
ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 2 मैच जीतकर अंतिम-4 में पहुंच चुकी है। वहीं पाकिस्तान की टीम रेस से बाहर हो चुकी है।
बारत के लिए स्मृति मंधाना ने 2 मैच में एक अर्धशतक के सहारे सबसे अधिक 87 रन बनाए हैं। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 152 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक ही मैच में मौका मिला और उन्होंने 52 रन की शानदार पारी खेली। इन तीनों ही बल्लेबाजों से एक बार फिर तूफानी पारी की उम्मीद भारतीय क्रिकेट फैन कर रहे हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें