CSK vs DC: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के ओर बढ़ चुकी है। बुधवार के खेले गए मैच में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटस्स को 27 रन से हरा दिया। चेपॉक में मिली इस जीत से चेन्नई के 12 मैचों के बाद 15 अंक हो गए हैं। टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं। मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की। मुकाबले में धोनी ने नौ गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाए। चेपॉक एक बार फिर से धोनी-धोनी के नाम से गुंज उठा। जीत के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रवींद्र जडेजा ने मजाक में कह दिया कि फैंस मेरे आउट होने के लिए दुआ करते हैं।
मुझे देख निराश हो जाते हैं फैंस
जडेजा ने 16 गेंद में 21 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने कहा कि जब मैं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आता हूं तो दर्शक निराश हो जाते हैं और माही भाई के नाम के नारे लगाते हैं। फैंस मेरे आउट होने के लिए दुआ करते हैं। कल्पना कीजिए कि अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करता हूं, तो वे मेरे आउट होने का इंतजार करेंगे।’ यह बोलते हुए जडेजा हंस पड़े।
और पढ़िए – IPL 2023: अंबाती रायडू ने IPL में किया कमाल, इन दिग्गजों के खास क्लब में हुए शामिल
जडेजा ने कहा कि मेरा काम कुछ चौके छक्के लगाना है । जितनी भी गेंद खेल रहा हूं , उसमें योगदान देकर खुश हूं। दूसरे हाफ में गेंद काफी टर्न ले रही थी। हमारे स्पिनरों ने सीम का पूरा फायदा उठाया। मैं चाहता था कि गेंदबाज सिर्फ विकेट की तलाश में नहीं रहे बल्कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें डालें। बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम बेहतर कर सकते थे।
प्लेऑफ के करीब पहुंची CSK
चेपॉक में खेले गए मुकाबले में CSK कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धीमे विकेट पर उनका ये फैसला सही साबित हुआ। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। इस तरह कैपिटल्स को 27 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के 12 मैचों के बाद 15 अंक हो गए हैं।