CSA T20 League: आईपीएल की तर्ज पर अगले साल से क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग (Cricket South Africa T20 League) शुरू होने वाली है। इस लीग में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे। इस लीग की मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है क्योंकि इस लीग की सभी 6 टीमों का मालिकाना हक आईपीएल (IPL) टीमों के पास ही है। इस बीच खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैनेजमेंट ने सीएसए टी20 लीग के लिए फाफ डुप्लेसी के साथ करार किया है।
औरपढ़िए -चैस ओलंपियाड 2022: कांस्य जीतने वाली भारतीय टीमों को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नवाजा
फाफ और अली जोहांसबर्ग फ्रेंजाइजी के लिए खेलेंगे!
क्रिकबज की खबर के अनुसार, सीएसए टी20 लीग में दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फाफ ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की स्वामित्व वाली टीम जोहांसबर्ग के साथ करार किया है। इसके साथ ही जोहांसबर्ग फ्रेंजाइजी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को भी साइन किया है। मोईन अली भी ईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हैं।
आईपीएल में चेन्नई के लिए खेले चुके हैं दोनों प्लेयर
सीएसए टी20 लीग में सुपर किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा है। फाफ डू प्लेसी और मोईन अली आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हिस्सा ले चुके हैं। हालांकि 2022 के ऑक्शन से पहले टीम ने फाफ को रिलीज कर दिया था और इसके बाद वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने, जबकि मोईन अली आईपीएल में इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे।
औरपढ़िए - रोहित का नया कीर्तिमान: ‘हिटमैन’ इस मामले में बने नंबर 1 कप्तान, धोनी-कोहली को पीछे छोड़ा
ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है हर टीम
सीएसए टी20 लीग में शामिल हुई हर टीम ज्यादा से ज्यादा पांच खिलाड़ियों का चुनाव कर सकती है। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा जाएगा। इस लीग में हर टीम को 10 साउथ अफ्रीकी चुनने होंगे, जबकि 7 विदेशी खिलाड़ी चुने जाएंगे। वहीं प्लेइंग इलेवन में 7 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी और 4 विदेशी खिलाड़ी रखने होंगे। ये लीग आईपीएल की तर्ज पर होगा।
औरपढ़िए -खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभी download करें