---विज्ञापन---

क्रिस्टियानो रोनाल्डो करोड़ों के घर को किराए पर देंगे, एक महीने का रेंट इतना

नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट की शुमार में हैं। उनके पास कई घर हैं। अब मैड्रिड में अपने £ 5 मिलियन हवेली को किराए पर देने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसका प्रति माह किराया 8 से 10 लाख के बीच होगा। रोनाल्डो की हवेली को मशहूर आर्किटेक्ट जोआक्विन […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 18, 2023 16:30
Share :
Cristiano ronaldo

नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट की शुमार में हैं। उनके पास कई घर हैं। अब मैड्रिड में अपने £ 5 मिलियन हवेली को किराए पर देने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसका प्रति माह किराया 8 से 10 लाख के बीच होगा। रोनाल्डो की हवेली को मशहूर आर्किटेक्ट जोआक्विन टोरेस ने डिजाइन किया था।

इसमें सात शयनकक्ष, नौ स्नानघर, घर के अंदर और बाहर एक स्विमिंग पूल, साथ ही एक विशाल फुटबॉल पिच और अत्याधुनिक जिम सुविधाएं हैं।

---विज्ञापन---

रोनाल्डो की प्रेमिका ने दिखाया था आलीशान घर

अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री “आई एम जॉर्जीना” में रोनाल्डो की प्रेमिका ने स्वीकार किया है कि जब उसने पहली बार रोनाल्डो को डेट करना शुरू किया तो वह घर में खो गई। जॉर्जीना ने कहा कि पहली बार जब मैं क्रिस्टियानो के घर आई थी, तो मैं खो गई। मैं पानी लेने के लिए रसोई में जाना चाहती हूँ और मुझे नहीं पता कि कहाँ जाऊँ। कभी-कभी, मुझे लिविंग रूम तक पहुँचने में आधा घंटा लग जाता था क्योंकि मुझे वापस आने का रास्ता नहीं पता था। यह इतना बड़ा था।

सऊदी के होटल में रहते हैं रोनाल्डो

रोनाल्डो अब सऊदी अरब के अल नस्त्र क्लब का हिस्सा बन गए हैं। क्लब के साथ उन्होंने हर साल 1800 करोड़ रुपये का करार किया है। अब रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना के साथ सऊदी अरब में ही रहते हैं। वो रियाद के होटल के शानदार सुइट में रह रहे हैं। इस शानदार सुइट में 17 कमरे हैं। यहां पर उनके रहने का एक महीने का बिल 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का बनेगा। रोनाल्डो जिस होटल में रहेंगे, वो सऊदी अरब की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 18, 2023 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें