Cristiano Ronaldo: इतिहास रचने के करीब क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले फुटबॉलर
Ronaldo
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। अगर वह गुरुवार को पुर्तगाल के लिए खेलते हैं तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो 197 मैचों तक पहुंच जाएंगे जो दुनिया में किसी भी राष्ट्रीय टीम के इतिहास में सबसे अधिक है।
पुर्तगाली कप्तान ने पिछले विश्व कप के दौरान अपने देश के लिए 196 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। अगर रॉबर्टो मार्टिनेज उन्हें मैदान में उतारते हैं तो रोनाल्डो लिकटेंस्टीन के खिलाफ अपना 197वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। अगर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी की बात करें तो शीर्ष दस की सूची में अल मुतवा (196), सोह चिन एन (मलेशिया 195), सर्जियो रामोस (स्पेन 180) और गिगी बफन (इटली, 176) शामिल हैं।
और पढ़िए - IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में Rashmika Mandanna के साथ जलवा बिखेरेगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस
रोनाल्डो का आखिरी गेम, 10 दिसंबर, 2022 को कतर में था। वह संभवतः 200 मैचों से आगे निकल सकते हैं क्योंकि उसका इरादा जर्मनी में यूरो 2024 तक पहुंचने का है। रोनाल्डो अब अल नस्र के लिए खेलते हैं।
शनिवार को सऊदी प्रो लगी में शनिवार को अल नस्र ने आभा क्लब को 2-1 से हरा दिया। अल नस्र की जीत में रोनाल्डो का अहम योगदान रहा। 78वें मिनट में अल नस्र को 35 यार्ड से फ्री-किक मिला। इसे लेने के लिए रोनाल्डो पहुंचे और उन्होंने विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.