---विज्ञापन---

पाकिस्तान टीम का चीफ सलेक्टर बन सकता है ये दिग्गज क्रिकेटर, जका अशरफ ने दिया ऑफर

नई दिल्ली: जका अशरफ को हाल ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नवनियुक्त प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। पीसीबी प्रमुख बनने के बाद उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को नेशनल टीम का मुख्य चयनकर्ता बनने की पेशकश की है। अशरफ ने की मुलाकात सूत्रों के मुताबिक, अशरफ ने गुरुवार को हफीज से मुलाकात […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 7, 2023 16:37
Share :
Mohammad Hafeez
Mohammad Hafeez

नई दिल्ली: जका अशरफ को हाल ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नवनियुक्त प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। पीसीबी प्रमुख बनने के बाद उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को नेशनल टीम का मुख्य चयनकर्ता बनने की पेशकश की है।

अशरफ ने की मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक, अशरफ ने गुरुवार को हफीज से मुलाकात की। ताकि उन्हें नए सेटअप में प्रमुख पद की पेशकश की जा सके। क्रिकेटर से विश्लेषक बने खिलाड़ी ने प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कुछ समय मांगा है। हफीज ने पिछले साल संन्यास लिया था। 42 साल के हफीज ने अपने करियर में 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। वे पाकिस्तान के धाकड़ ऑलरांउडर रहे हैं।

---विज्ञापन---

प्रस्ताव पर विचार करूंगा

मुलाकात के दौरान हफीज ने अशरफ को पीसीबी का नया प्रमुख बनने पर बधाई दी। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, “जका अशरफ एक अच्छे प्रशासक हैं। मैं ईमानदारी से उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैं निश्चित रूप से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने के लिए एक अच्छे प्रस्ताव पर विचार करूंगा।”

हारून राशिद को हटाया जाएगा 

खबर है कि मौजूदा मुख्य चयनकर्ता हारून राशिद को जल्द ही उनके पद से हटा दिया जाएगा। हफीज के अलावा, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर यूनिस खान, मोहसिन हसन खान, सलीम यूसुफ और शोएब अख्तर को भी नए चयन सेटअप में कुछ स्थान मिलने की संभावना है। सरकार ने 5 जुलाई को अशरफ को नई प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था। 10 सदस्यीय समिति को चार महीने की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। 10 सदस्यीय समिति में जका अशरफ (अध्यक्ष), कलीम उल्लाह खान, अशफाक अख्तर, मुसद्दिक इस्लाम, अजमत परवेज, जहीर अब्बास, खुर्रम करीम सोमरू, खुवाजा नदीम, मुस्तफा रामदे और जुल्फिकार मलिक शामिल हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 07, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें