---विज्ञापन---

World Cup 2023: अफगानिस्तान की सफलता का बड़ा राज! क्या है ‘Whiteboard’ की कहानी, कोच ने दिया बयान

World Cup 2023, Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीन पूर्व विश्व चैंपियन टीमों को मात दी है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 31, 2023 15:38
Share :
World Cup 2023 Afghanistan Cricket Team Whiteboard Strategy Success Story Coach Jonathan Trott
Image Credit- twitter ICC

World Cup 2023, Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली इस टीम ने तीन पूर्व विश्व चैंपियन टीमों को मात दी है। इससे पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच जीता था लेकिन इस बार यह टीम तीन मुकाबले जीत चुकी है और सेमीफाइनल की रेस में भी बनी है। इस टीम की सफलता के पीछे का एक राज सामने आ रहा है। आईसीसी ने भी इसको लेकर पोस्ट शेयर किया है।

दरअसल अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में मैच के दौरान अक्सर व्हाइट बोर्ड और उस पर कुछ नंबर्स लिखे नजर आते हैं। अब इसके पीछे का सच सामने आया है कि आखिर इस पर लिखा क्या होता है? श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद कोच जोनाथन ट्रॉट का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, ‘टीम के अंदर टैलेंट की भरमार है। बस उन्हें स्ट्रेटजी और गेम प्लान की जरूरत हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- Wasim Akram Crying: वसीम अकरम बीच शो में हुए भावुक, आखिर क्यों पाकिस्तानी दिग्गज के निकले आंसू; Watch Video

क्या है व्हाइटबोर्ड का राज?

अफगानिस्तान के मैच के दौरान स्क्रीन पर कई बार एक व्हाइटबोर्ड नजर आया जिस पर कुछ नंबर्स लिखे थे। अब आईसीसी द्वारा जारी कोच और कप्तान के बयानों की रिपोर्ट में इसको लेकर भी जानकारी दी गई। इसमें पता चला कि, इस बोर्ड पर टीम के लिए हर 10 ओवर का लक्ष्य लिखा जाता है। जैसे 10 ओवर में 50 रन, 20 ओवर में 100 रन इस तरह से प्लान तैयार होता है। कोच और कप्तान ने कहा इस तरह से जब हम लक्ष्य का पीछा करते हैं तो मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें:-  World Cup 2023: सेमीफाइनल की रेस से अब 5 टीमें बाहर! अफगानिस्तान ने काटा श्रीलंका का पत्ता

इस प्लानिंग पर कोच जोनाथन ट्रॉट बोले कि, ‘वहीं जब टीम पहले खेलती है तो उसमें प्लान कुछ अलग हो जाता है। उस वक्त हमारी स्ट्रेटजी कम्यूनिकेशन पर निर्भर करती है और उस वक्त लक्ष्य बदलते रहते हैं। चेजिंग के दौरान ऐसा नहीं होता है जब तक डकवर्थ लुईस ना आ जाए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच का उदाहरण लेते हैं जब 280 के लक्ष्य को आप स्टेप्स में तोड़ लेते हैं तो यह हासिल करना काफी आसान हो जाता है।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Oct 31, 2023 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें