---विज्ञापन---

Women’s T20 World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने दर्ज की टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 102 रनों से दी मात

NZ-W vs SL-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई मजेदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की देर रात न्यूजीलैंड की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच मैच खेला गया। ये मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा और इसमें न्यूजीलैंड […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 25, 2024 18:07
Share :
Women's T20 World Cup 2023 NZ-W vs SL-W
Women's T20 World Cup 2023 NZ-W vs SL-W

NZ-W vs SL-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई मजेदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की देर रात न्यूजीलैंड की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच मैच खेला गया। ये मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा और इसमें न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 102 रनों के विशाल अंतर से मात दे दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम क्वालिफिकेशन के करीब आ गई है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं श्रीलंका की उम्मीदें खत्म हो गई है।

मैच का लेखा-जोखा

साउथ अफ्रीका के बौलेंड पार्क में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आते ही गदर मचाना शुरू कर दिया। न्यूजीलैंड के बैटर्स ने शानदार शॉट्स खेले और हर गेंदबाज को कुटा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर एमेलिया कर ने बनाया जिन्होंने 48 गेंदों पर ही 66 रन बना दिए और टीम के स्कोर को 162 रनों तक ले गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘ये विकेट मुझे सूट’…मैच के बाद 10 विकेट लेने वाले जडेजा ने दिया ये बड़ा बयान

वहीं 162 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवाना शुरू कर दिए और स्कोर का पीछा करने के चक्कर में खिलाड़ी खराब शॉट्स खेलकर आउट हो गई और इसी के साथ टीम मात्र 60 रन ही बना पाई और 102 रनों से हार गई। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से एमिलिया कर ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – अगले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें किन्हें मिली जगह

New Zealand Women Playing 11: बर्नडाइन बेज़ुइडेनहॉट (wk), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (c), मैडी ग्रीन, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू, जेस केर, एडेन कार्सन, फ्रान जोनास

Srilanka Women Playing 11: हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, ओशादी रणसिंघे, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षी डी सिल्वा, माल्शा शेहानी, कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसूरिया

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(lapeerhealth.com/)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Feb 20, 2023 09:25 AM
संबंधित खबरें