---विज्ञापन---

Womens Ashes 2023: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात, एशेज की ट्रॉफी को किया रिटेन

Womens Ashes 2023: ऑस्ट्र्लिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया। द रोज़ बाउल में खेले गए इस मैच में ऑस्टेलिया ने रोमांचक तरीके से तीन रनों के अंतर से जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत की हीरो एलिस पेरी रही जिन्होंने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 17, 2023 12:59
Share :
Womens Ashes 2023 ENG-W vs AUS-W

Womens Ashes 2023: ऑस्ट्र्लिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया। द रोज़ बाउल में खेले गए इस मैच में ऑस्टेलिया ने रोमांचक तरीके से तीन रनों के अंतर से जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत की हीरो एलिस पेरी रही जिन्होंने 91 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में अलाना किंग ने तीन विकेट झटके और टीम को जीत दिलाई।

और पढ़िए –सैन फ्रांसिस्को में दूतावास पर खालिस्तानी हमले का विरोध, भारतीय अमेरिकियों ने लगाए वंदे मातरम के नारे

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज की ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड पर तीन रन से जीत हासिल की और एक गेम शेष रहते हुए महिला एशेज श्रृंखला बरकरार रखी। इस परिणाम ने ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को टॉनटन में अंतिम वनडे से पहले बहु-प्रारूप श्रृंखला में 8-6 की बढ़त दिला दी। इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच मंगलवार को टॉन्टन में होगा, जहां इंग्लैंड सीरीज बराबर कर सकता है। नेट साइवर-ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए 99 गेंदों पर नाबाद 111 रन की सर्वाधिक पारी खेली, हालांकि यह उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने गंवाए विकेट

283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की, लेकिन अलाना किंग ने शीर्ष क्रम के तीन खिलाड़ियों को आउट करके उन्हें रोक दिया, जिसमें 60 रन पर खतरनाक टैमी ब्यूमोंट भी शामिल थीं। नैट साइवर-ब्रंट के शानदार शतक के दम पर लक्ष्य का पीछा किया जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया एशेज जीतने के करीब पहुंच रहा था, तभी एशले गार्डनर ने चार गेंदों के अंदर दो विकेट ले लिए, जिसमें एमी जोन्स भी शामिल थीं, जिन्होंने 34 रन बनाए। सिर्फ 3 विकेट दूर एशले गार्डनर ने एमी जोन्स (34 रन) सहित दो विकेट लेकर एशेज पर कब्ज़ा कर लिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा पर राष्ट्रपति मैक्रों का खास वीडियो, कहा- विश्वास और दोस्ती…

एलिस पैरी ने खेली शानदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टार बल्लेबाज एलिस पैरी की 91 रनों की पारी के दम पर बोर्ड पर 282 रनों का स्कोर लगाया था। पैरी के अलावा एनाबेल सदरलैंड ने 50 रनों की शानदार पारी खेली थी। इन दोनों के बीच 6ठें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी भी हुई थी। मेजबानों के लिए लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 17, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें