WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1 अगस्त को वनडे सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाना है। यह सीरीज का फाइनल मुकाबला होगा, जो भी टीम इसमें जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। पहले वनडे में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और दूसरे वनडे में प्रयोग करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया था, जिसका उसे खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और उसे 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी।
रोहित-विराट की हो सकती है वापसी
अब तीसरे वनडे में भारतीय टीम का मैनेजमेंट एक मजबूत प्लेइंग 11 को मैदान में उतारेगा। दूसरे वनडे में आराम करने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है। दूसरे वनडे में इन दोनों ही दिग्गजों को आराम देकर अक्षर पटेल और संजू सैमसन को मौका दिया गया था।
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- इशान किशन (विकेटकीपर)
- सूर्यकुमार यादव
- हार्दिक पांड्या (उप कप्तान)
- रविंद्र जडेजा
- कुलदीप यादव
- शार्दुल ठाकुर
- मुकेश कुमार
- उमरान मलिक।
संजू और अक्षर पटेल हो सकते हैं बाहर
तीसरे वनडे में संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है। उन्हें दूसरे वनडे में मौका मिला था, जिसका वह फायदा नहीं उठा पाए और नंबर तीन पर खेलते हुए 19 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस आलराउंडर ने दूसरे वनडे में न तो गेंद के कमाल दिखाया और न ही बल्ले से। उन्होंने 8 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बनाया था और 2 ओवर में 4 रन दिए थे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी वनडे सीरीज की बात करें तो यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिर दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए भारत को 6 विकेट से हरा दिया। अब सीरीज का आखिरी मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है।