Cricketer Retirement: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वैसे तो कई खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इस कड़ी में ऐसे खिलाड़ी ने रिटायरमेंट लिया जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। वो खिलाड़ी है वेस्टइंडीज टीम का जो वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं थी। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। उनके रिटायरमेंट की जानकारी 30 नवंबर की रात को आई जबकि 3 दिसंबर से यह सीरीज शुरू होनी थी। वह इस सीरीज में वेस्टइंडीज के स्क्वॉड का हिस्सा भी थे।
कौन है वो खिलाड़ी?
उस खिलाड़ी का नाम है वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (Shane Dowrich)। हालांकि, इससे पहले डाउरिच ने सिर्फ एक वनडे मुकाबला 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। लेकिन हाल ही में सुपर 50 कप में शानदार खेल के बाद उनकी वनडे टीम में वापसी हुई थी। पर सीरीज शुरू होने से पहले अचानक उन्होंने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। डाउरिच वैसे तो टीम वेस्टइंडीज के लिए ज्यादातर टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टीम के लिए जून 2015 से दिसंबर 2020 तक 35 टेस्ट मैच खेले। उनके नाम 1570 रन भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी, टीम इंडिया को मिले 3 कप्तान; देखें पूरा स्क्वॉड
4 साल बाद हुई थी वापसी
डाउरिच वैसे तो वनडे टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे। उन्हें सुपर 50 कप में पांच पारियों में 78 की औसत से 234 रन बनाने का फल भई मिला। उनको टीम में जगह मिली। लेकिन अब उन्होंने संन्यास ले लिया है तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अचानक वेस्टइंडीज के स्क्वॉड में बदलाव हो गया है। हालांकि, टीम के कप्तान शाय होप विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। वहीं निकोलस पूरन भी टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं पर वह भी इस वक्त सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं हैं।
डाउरिच के अचानक संन्यास लेने के फैसले पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर माइल्स बासकॉम्बे ने कहा कि,'हम शेन का वेस्टइंडीज क्रिकेट में अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद अदा करते हैं। वह एक अनुशासित और हार्ड वर्किंग क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने 2019 में एक यादगार सीरीज खेली थी जिसमें वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था। उसमें शेन डाउरिच ने शतक लगाया था। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'
यह भी पढ़ें:- राहुल द्रविड़ अभी दोबारा नहीं बने टीम इंडिया के हेड कोच! कहा- BCCI की तरफ से नहीं मिले Papers…