---विज्ञापन---

आखिर विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साले बंटी सजदेह से क्यों तोड़ा 10 साल पुराना रिश्ता? IPR विवाद से आई दरार

Virat Kohli Bunty Sajdeh controversy: विश्व कप 2023 का फाइनल हारने के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साले बंटी से रिश्ता तोड़ा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 22, 2023 13:09
Share :
virat-kohli-break-relations-with-bunty-sajdeh-ipr-dispute
virat-kohli-break-relations-with-bunty-sajdeh-ipr-dispute

Virat Kohli bunty sajdeh controversy: विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके अगले दिन खबर आई कि विराट कोहली ने अपने सुपर मैनेजर और रोहित शर्मा के साले बंटी सजदेह से 10 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया है।

बता दें, मार्केट में कोहली की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में बंटी का बड़ा हाथ है। बंटी की कंपनी विराट कोहली के अलावा रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल जैसे क्रिकेटरों का मैनेजमेंट देखती है। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों विराट कोहली ने अपने सुपर मैनेजर बंटी सजदेह से 10 साल पुराना रिश्ता क्यों तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़, गौतम गंभीर बने KKR के मेंटोर..दो बार कोलकाता को बना चुके हैं चैंपियन

बंटी ने विराट के साथ की धोखाधड़ी

टाइम्स नाउ के अनुसार बंटी सजदेह ने कई क्रिकेटरों के आईपी रेट्स अवैध रूप से हालिल किए जिसमें विराट कोहली के आईपी राइट्स भी शामिल है और ये सब बंटी ने क्रिकेटरों को बिना बताए किया। जिसके बाद विराट कोहली और बंटी के बीच काफी विवाद भी हुआ। ऐसे में बंटी सजदेह अपने आईपीआर अधिकारों के लिए क्रिकेटरों का दुरुपयोग किया। जब विराट कोहली को उनके मैनेजमेंट ने इन सब चीजों के बारे में बताया तो कोहली ने बंटी के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

कौन है बंटी सजदेह

बता दें, बंटी सजदेह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के चचेरे भाई है और बॉलीवुड अभिनेता सोहैल खान की एक्स वाइफ सीमा के भाई है। मुख्य रूप से बंटी एक बिजनेसमैन है और कई क्रिकेटरों का मैनेजमेंट उनकी ही कंपनी देखती है। कुछ टाइम पहले बंटी बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चाओं में थे लेकिन जानकारी के अनुसार बंटी फिलहाल बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं। जहां विराट कोहली ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके एक नया मुकाम हासिल किया है तो वहीं मार्केट में बंटी ने कोहली की ब्रांड वेल्यू बनाई है।

 

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 22, 2023 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें