ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। मैच के दौरान जहां हारिस रऊफ ने 10.37 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। वहीं उसामा मीर ने 9.11 की इकोनॉमी से रन लुटाए। यही नहीं पाकिस्तान के अन्य गेंदबाज भी आज काफी महंगे रहे। हालांकि, उसामा मीर के नाम अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उसामा मीर से पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के नाम दर्ज था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने 10 ओवरों के स्पेल में 70 रन लुटा दिए थे। हालांकि, मीर ने आज के मुकाबले के बाद उनको भी पीछे छोड़ दिया है। वह पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन खर्च करने वाले पहले पाक गेंदबाज बन गए हैं। मीर ने कंगारू टीम के खिलाफ आज 10 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच उन्होंने 82 रन खर्च कर डाले।
यह भी पढ़ें- AUS Vs PAK: वॉर्नर और मार्श की तूफानी पारी के बाद शाहीन अफरीदी का जलवा, पाकिस्तान को मिला बड़ा विशाल
पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज:
1/82 – 9 ओवर – उसामा मीर – पाकिस्तान – बनाम ऑस्ट्रेलिया – बेंगलुरु – 2023
2/70 – 10 ओवर – शाहीन अफरीदी – पाकिस्तान – बनाम ऑस्ट्रेलिया – टॉनटन – 2019
2/63 – 10 ओवर – शादाब खान – पाकिस्तान – बनाम इंग्लैंड – नॉटिंघम – 2019
1/63 – 12 ओवर – सरफराज नवाज – पाकिस्तान – बनाम ऑस्ट्रेलिया – लीड्स – 1975
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा मीर का गेंदबाजी प्रदर्शन:
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी मुकाबले में मीर को उप कप्तान शादाब खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। यह उनका वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला भी है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ आज कुल नै ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 9.11 की इकोनॉमी से 82 रन खर्च करते हुए एक विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे। उनके शिकार स्टीव स्मिथ बने।
शाहीन अफरीदी के नाम जुडी खास उपलब्धि:
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक बार पांच सफलता प्राप्त करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने अपने ससुर शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी की है।