US Masters T10 League 2023: अमेरिका में खेले जा रहे मास्टर्स टी20 लीग 2023 में पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) ने मंगलवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। न्यूयॉर्क वॉरियर्स की ओर से खेलने वाले अनुभवी गेंदबाज ने महत 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया। उनके इस प्रदर्शन से अटलांटा राइडर्स को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
क्रिकेट में गेंदबाजों द्वारा हेट्रिक लाना आम बात है लेकिन लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कमाल बेहद ही कम खिलाड़ी कर पाए हैं। सोहेल खान ने भले ही ये कारनामा टी20 लीग में किया हो लेकिन उन्होंने इससे अपने आप को मलिंगा, राशिद खान जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल कर लिया है।
क्रिकेट में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
2. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)
3. कर्टिस कैम्फर (वेस्टइंडीज)
4. राशिद खान ( अफगानिस्तान)
5. सोहेल खान (पाकिस्तान)
𝐒𝐄𝐍𝐒𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍𝐀𝐋 𝐒𝐎𝐇𝐀𝐈𝐋 🔥⭐️
🇵🇰 pacer Sohail Khan pulled Atlanta Riders 🔙 with a stunning 4️⃣-wicket haul in his 2️⃣ overs ✌️🎇#NYWvATR #CricketsFastestFormat #USMastersT10 #T10League #SunshineStarsSixes pic.twitter.com/0GwXDedcXv
— T10 Global (@T10League) August 22, 2023
मैच का लेखा-जोखा
मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी अटलांटा राइडर्स ने अच्छी शुरुआत की हालांकि बाद में सोहेल खान ने एक ही ओवर में गेम बदल दिया और टीम 10 ओवर के बाद केवल 103 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से लेंडल सिमंस ने 41 और उथप्पा ने 32 रन बनाए। वहीं इसका पीछा करते हुए न्यूयॉर्क वॉरियर्स की टीम ने जोनाथन कार्टर और दिलशान की पारी के चलते स्कोर को 6 विकेट रहते हुए ही हासिल कर लिया।