---विज्ञापन---

UP T20 2023 NSK vs MM: नोएडा सुपर किंग्स 7 विकेट से दी मेरठ मावेरिक्स ने करारी शिकस्त; नहीं भेदा जा सका 174 रन का स्कोर

UP T20 2023 NSK vs MM Live Updates: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में मंगलवार को नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मावेरिक्स (Noida Super Kings vs Meerut Mavericks) के बीच मैच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर मेरठ मावेरिक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 20 ओवर की पारी में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 6, 2023 13:40
Share :
UP T20 2023 NSK vs MM

UP T20 2023 NSK vs MM Live Updates: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में मंगलवार को नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मावेरिक्स (Noida Super Kings vs Meerut Mavericks) के बीच मैच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर मेरठ मावेरिक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 20 ओवर की पारी में टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर सामने वाली टीम को 175 रन का टारगेट दिया। इसके बाद नोएडा सुपर किंग्स इस लक्ष्य को नहीं भेद सके, वहीं विकेट भी हद से ज्यादा खोने पड़े। 8 विकेट के नुकसान पर नोएडा सुपर किंग्स पूरी पारी में सिर्फ 172 रन ही बना पाई। इस तरह मेरठ मावेरिक्स ने 7 विकेट से इस मैच को जीतकर अपने खाते में और अंक जोड़ लिए।

इससे पहले के रिकॉर्ड की बात करें तो नोएडा सुपर किंग्स तीन मैचों में तीन जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने पिछले मैच में एलएफ को आठ विकेट से हराया था। दूसरी ओर, मेरठ मावेरिक्स को तीन मैचों में एक जीत और दो हार मिली है। पिछले मैच में उन्हें आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

ये थे दोनों टीमों के प्लेइंग-11

नोएडा सुपर किंग्स प्लेइंग: अर्जुन भारद्वाज, समर्थ सिंह, एम सोलंकी, प्रशांत वीर, एन राणा (सी), किशन, सौरभ कुमार, चैतन्य पाराशर (विकेटकीपर), आदित्य शर्मा, के त्यागी, बी कुमार।

मेरठ मावेरिक्स: आरके सिंह (सी), एम कौशिक, जमशेद आलम, कुणाल यादव (विकेटकीपर), एस सिद्दीकी, वाई यादव, वी चौधरी, कार्तिक त्यागी, पी त्यागी, योगेन्द्र डोयला, आर चतुर्वेदी।

---विज्ञापन---

NSK vs MM Pitch Report: कैसी है नोएडा की पिच?

पहली पारी का औसत स्कोर 190 है, जो बल्लेबाजों के लिए सतह के सपाट होने का संकेत देता है। गेंदबाजों को रन रोकने के लिए विशेषकर बीच के ओवरों में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। टॉस जीतने वाले कप्तान पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद करेंगे और विपक्षी टीम पर दबाव बनाएंगे।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 05, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें