---विज्ञापन---

UP T20 2023 KR vs MM: सुपर ओवर में धधका रिंकू सिंह का बल्ला; काशी रुद्राज को दी मेरठ मावेरिक्स ने पटखनी

UP T20 2023 KR vs MM Live Updates: उत्तरप्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही यूपी टी20 लीग में गुरुवार को दूसरा मैच मेरठ मावेरिक्स (Meerut Maveriks) ने जीत लिया है। यहां इस मैच में खास बात यह रही कि टीम मेरठ की तरफ से दिए गए 182 रन के टारगेट का पीछा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 1, 2023 17:59
Share :
UP T20 2023 KR vs MM Live Updates

UP T20 2023 KR vs MM Live Updates: उत्तरप्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही यूपी टी20 लीग में गुरुवार को दूसरा मैच मेरठ मावेरिक्स (Meerut Maveriks) ने जीत लिया है। यहां इस मैच में खास बात यह रही कि टीम मेरठ की तरफ से दिए गए 182 रन के टारगेट का पीछा करते हुए काशी रुद्राज ने पूरा जोर लगाया। नतीजा यह हुआ कि यह मैच भी आज के दोपहर में खेले गए मैच की तरह टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर की नौबत आई तो काशी रुद्राज ने इसमें 16 रन बनाए, वहीं इसके मुकाबले मेरठ मावेरिक्स की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने 3 गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर 18 रन जुटा डाले और टीम को जीत दिलाई।

ऐसा रहा मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने बोर्ड पर कुल 181/4 का स्कोर दर्ज किया। रिंकू को बल्ले से संघर्ष करना पड़ा और वह 22 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। माधव कौशिक ने बड़े स्कोर में 52 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए। वहीं इसका पीछा करते हुए करण शर्मा के 58 रन और शिवम बंसल के अर्धशतक की बदौलत काशी रुद्रास लक्ष्य के करीब तो पहुंचा लेकिन जीत की रेखा से आगे नहीं बढ़ सका।अंत में, सब कुछ सुपर ओवर में आ गया, जहां रिंकू ने मेरठ के लिए काम करने का अपना अनुभव दिखाया। मेरठ ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

पहले मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ

उधर, आज दूसरे दिन के पहले मैच में भी कुछ इसी तरह कांटे की टक्कर देखने को मिली। साढ़े 3 बजे टॉस जीतकर लखनऊ फाल्कंस की तरफ से ओपनिंग जोड़ी में मैदान पर उतरे आराध्य यादव ने एक बेहतरीन पारी खेली। 46 गेंदों पर कुल 71 रन का योगदान डाल आखिर तक डटे रहे इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इनके और बाकी साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के चलते टीम ने 183 रन का स्कोर खड़ा किया। बाद में टारगेट को चेज करने उतरी काशी रुद्राज की तरफ से गोस्वामी ने 59 बॉल पर 95 रन की शानदार नॉट आउट पारी खेली। यह मैच टाई हो गया तो फिर सुपर ओवर में टीम के गेंदबाज यश दयाल ने निर्णायक भूमिका निभाई।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 31, 2023 11:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें