---विज्ञापन---

Unique Review: क्रिकेट का अनोखा रिव्यू…देखकर लोट-पोट हो जाओगे आप..8 लाख से ज्यादा बार देखा गया

Unique Review: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार रिव्यू सिस्टम देखा होगा। जिसमें अंपायर के आउट देने के बाद खिलाड़ी चाहे तो रिव्यू ले सकता है, वहीं अगर गेंदबाज चाहे तो वह अंपायर के नॉटआउट देने पर भी रिव्यू की मांग कर सकता है। इसके बाद थर्ड अंपायर फैसला करता है। इन सब से […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 2, 2022 11:43
Share :
Unique review in cricket history watch video
Unique review in cricket history watch video

Unique Review: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार रिव्यू सिस्टम देखा होगा। जिसमें अंपायर के आउट देने के बाद खिलाड़ी चाहे तो रिव्यू ले सकता है, वहीं अगर गेंदबाज चाहे तो वह अंपायर के नॉटआउट देने पर भी रिव्यू की मांग कर सकता है। इसके बाद थर्ड अंपायर फैसला करता है। इन सब से इतर इन दिनों दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में गली क्रिकेट का रिव्यू सिस्टम दिखाया जा रहा है, जिसे देख आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाओगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा बच्चा गेंद बना हुआ है। वह अंपायर एंड से दौड़ते हुए जाता है और बल्लेबाज में टकराता है, इधर बॉलर अपील करता है और अंपायर आउट दे देता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएAUS vs WI: ये है कैरेबियन पावर! चार कदम आगे बढ़े Braithwaite और जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, देखें वीडियो

और पढ़िएPAK vs ENG: इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद सकलैन मुश्ताक ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

वीडियो में दिखाया गया स्लो मोशन

अंपायर द्वारा आउट देने के बाद बल्लेबाज रिव्यू की मांग करता है। जिसके बाद स्लो मोशन में रिव्यू दिखाया जाता और गेंद यानी बच्चे का बल्ले से कोई संपक नहीं होता। लिहाजा बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है। यह वीडियो देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी। यह पूरा नजारा किसी पार्क का दिखाया गया है।

8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके यह वीडियो

इस वीडियो को आरोही त्रिपाठी नाम की ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है। इसे 27 हजार से ज्यादा लोग देखकर लाइक कर चुके हैं, जबकि करीब चार हजार लोगों ने यह वीडियो रीट्वीट किया है। यह वीडियो 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप भी देखिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 01, 2022 12:46 PM
संबंधित खबरें