TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

U-19 World Cup 2023: पार्शवी चोपड़ा ने फिर मचाई सनसनी, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची

U-19 World Cup 2023 IND vs NZ: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वुमंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। ये सेमाफाइनल का मैच था और इसे जीतकर भारत अब फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम की जीत में श्वेता […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 28, 2023 11:28
Share :
Under 19 World Cup 2023 Parshvi Chopra

U-19 World Cup 2023 IND vs NZ: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वुमंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। ये सेमाफाइनल का मैच था और इसे जीतकर भारत अब फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम की जीत में श्वेता शेरावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मात्र 45 गेंदों पर 61 रन बनाए और टीम को जीत की ओर ले गई। श्वेता शेरावत के अलावा गेंदबाजी में पार्शवी चोपड़ा ने भी कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटके। इसी के साथ भारत फाइनल में पहुंचने वाले पहली टीम बन गई है।

मैच का लेखा- जोखा

टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा ने पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। कीवी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। भारत ने इस आसान से टारगेट को सिर्फ 14.2 ओवर में 2 विकेट गवांकर हासिल किया। अब खिताबी मुकाबले में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड अंडर 19 टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार शाम 5:15 से इसी मैदान पर खेला जाएगा

और पढ़िए दर्शकों की तरफ मुंह मोड़ कर खड़े थे अंपायर, बल्ले को छूकर निकल गई गेंद, फैंस ने ले लिए मजे, देखें…

फिर चमकी पार्शवी चोपड़ा

भारतीय अंडर-19 टीम के बेहतरीन गेंदबाज पार्शवी चोपड़ा ने सेमीफाइनल में भी दमदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। पार्शवी चोपड़ा ने मैच में 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द  मैच का भी अवॉर्ड दिया गया। पार्शवी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे और सभी की निगाहें अपनी ओर खींच ली थी।

और पढ़िए’18 महीने मेरे लिए टफ थे, जब सेलेक्शन हुआ तो…’ पृथ्वी शॉ ने दिल खोलकर दिया जवाब

India U-19 playing 11: शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव

New Zealand U-19 Playing 11: एना ब्राउनिंग, एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज़ (wk), इज़ी शार्प (c), एम्मा इरविन, केट इरविन, पैगे लोगेनबर्ग, नताशा कोडायरे, केली नाइट, अबीगैल हॉटन

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 27, 2023 04:35 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version