ENG vs SA: दर्शकों की तरफ मुंह मोड़ कर खड़े थे अंपायर, बल्ले को छूकर निकल गई गेंद, फैंस ने ले लिए मजे, देखें वीडियो

ENG vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया।

ENG vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 27 रनों से इंग्लैंड को मात दे दी। दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 298 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

इस तरह उन्हें पहले वनडे में 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में जहां अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन की चर्चाएं होती रही वहीं अंपायर की गैर जिम्मेदाराना हरकत का भी एक वीडियो सामने आया जिसपर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा जा रहा है।

और पढ़िए –Goa Tourism: गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं? नए नियम और कानून जान लीजिए, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

गेंद की बजाए दर्शकों की तरफ मुंह मोड़ कर खड़े हुए अंपायर

50 ओवर का गेम बेहद लंबा होता है ऐसे में अंपायर के लिए भी कई बार हर समय एक्टिव रहना मुश्किल हो जाता है ऐसा ही मामला इंग्लैंड की पारी के दौरान सामने आया जब अंपायर Marais Erasmus बल्लेबाज और गेंदबाज की बजाए दर्शकों की तरफ मुंह मोड़ कर खड़े हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल इंग्लैंड की पारी के दौरान 25वां ओवर एनरिज नार्किया करने आए। इस ओवर में अंपायर मारिस इरासमस साउड अंपायर बने हुए थे। ऐसे में उनका काम गेंद की हाइट देखना और बैट से कट लगने पर आउट या नॉट आउट में पिच पर मौजूद अंपायर की मदद करना था लेकिन वे गेंद की बजाए सर झुकाए दर्शकों की तरफ खड़े रह गए और इतने में नार्खियां की गेंद पर जेसन रॉय ने शॉट भी खेल दिया। वो तो जैसे ही गेंद के बल्ले से टकराने की आवाज आई तब वे पलटे।

- विज्ञापन -

क्रिकेट फैंस ने जमकर काटा बवाल

वहीं इसके सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग लिख रहे हैं कि अंपायर का कोई इंटरेस्ट नहीं है वनडे में वहीं कई लोग आईसीसी को इसे देखने की भी अपील कर रहे हैं। इसके अलावा इसपर कई शानदार मीम्स भी बन रहे हैं।

और पढ़िए –Kal ka Rashifal, 29 January 2023: कल इन 5 राशियों की हर मुराद होगी पूरी

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version