---विज्ञापन---

ये कैसी फील्डिंग? फील्डर ने बाउंड्री के अंदर जाकर लपक लिया कैच, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आपने क्रिकेट के मैचों में एक से एक शानदार फील्डिंग देखी होगी। कई हैरतअंगेज कैच भी देखे होंगे, लेकिन ऐसी अजीबोगरीब फील्डिंग शायद ही देखी हो। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के तहत डिंडीगुल ड्रैगन्स और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां फील्डर की अजीबोगरीब […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 5, 2023 14:53
Share :
TNPL 2023
TNPL 2023

नई दिल्ली: आपने क्रिकेट के मैचों में एक से एक शानदार फील्डिंग देखी होगी। कई हैरतअंगेज कैच भी देखे होंगे, लेकिन ऐसी अजीबोगरीब फील्डिंग शायद ही देखी हो। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के तहत डिंडीगुल ड्रैगन्स और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां फील्डर की अजीबोगरीब फील्डिंग ने क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान खींच लिया।

5वें ओवर के दौरान देखने को मिला नजारा 

ये नजारा स्पार्टन्स की पारी के 5वें ओवर के दौरान देखने को मिला। विकेटकीपर-बल्लेबाज आर कविन ने पी सरवण कुमार की गेंद पर लॉन्ग लेग की ओर शॉट लगाया। औशिक श्रीनिवास बाउंड्री लाइन के पास खड़े थे। जैसे ही बॉल उनके पास आई, श्रीनिवास बॉल की लेंथ के साथ-साथ बाउंड्री लाइन के अंदर तक चले गए। उन्होंने सीमा रेखा पार की और फिर कैच लपक लिया। वे चाहते तो छलांग लगाकर गेंद पकड़ने का एफर्ट कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर सके।

---विज्ञापन---

कमेंटेटर बोले- आंखों पर यकीन नहीं हो रहा 

फील्डिंग के इस खराब प्रयास ने सभी को हैरान कर दिया। कमेंटेटर को यह कहते हुए सुना गया- “हमें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।” मैच की बात करें तो सलेम स्पार्टन्स 20 ओवर में 160/6 रन पर सिमट गई, जिसमें सनी संधू ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। उनके अलावा एस अरविंद ने 26 और आर कविन ने 25 रन बनाए। डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुबोथ भाटी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जी किशोर ने एक विकेट लिया। बाद में ड्रैगन्स ने केवल 18.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया। उनके कप्तान बाबा इंद्रजीत ने केवल 50 गेंदों पर 83 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज विमल खुमार ने भी 42 रन बनाये. स्पार्टन्स के लिए सनी संधू ने दो विकेट लिए।

नॉकआउट के लिए किया क्वालिफाई 

बाबा इंद्रजीत की अगुवाई वाली टीम ने सात मैचों में से कुल छह जीत के साथ टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है और शुक्रवार को क्वालीफायर 1 मैच में लाइका कोवई किंग्स से भिड़ेगी। दूसरी ओर, स्पार्टन्स नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्होंने सात मैचों में केवल दो जीत दर्ज की हैं।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 05, 2023 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें