Team India To Lose Number 1 Position: भारतीय टीम मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पोजीशन की टीम है। लेकिन नए साल से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। साल 2024 की पहले रैंकिंग जो बुधवार 3 जनवरी को जारी होंगी उसमें टीम इंडिया को बड़ा झटका लगने वाला है। टीम इंडिया से नंबर 1 ताज छिनने वाला है। उसका सबसे बड़ा कारण है सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर शानदार प्रदर्शन जारी रखा। यही कारण है कि आने वाली रैंकिंग में बड़ा उलटफेर आने वाला है।
टीम इंडिया को लगेगा झटका
भारतीय टीम को 3 जनवरी को आने वाली टेस्ट रैंकिंग में बड़ा झटका लगने वाला है। टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ 118 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बराबरी पर है। लेकिन सेंचुरियन टेस्ट में भारत को मिली हार और मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत से बड़ा फेरबदल होने वाला है। आगामी रैंकिंग में इसके बाद टीम इंडिया 117 अंक लेकर दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 119 अंकों के साथ नंबर 1 टेस्ट टीम बन जाएगी। जबकि लंबे समय से इस पोजीशन पर काबिज भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक जाएगी।
वहीं अगर भारत को केपटाउन टेस्ट में हार मिली और ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया तो टॉप पर रहेगी, जबकि टीम इंडिया दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी। इसका फायदा इंग्लैंड को होगा। इस स्थिति में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर आ सकती है। पाकिस्तान की जीत और भारत की हार पर भी ऐसा ही होगा। वहीं अगर भारत जीता और पाकिस्तान ने तीसरा टेस्ट गंवाया तो टीम इंडिया दूसरे स्थान पर ही रहेगी।