---विज्ञापन---

IND vs WI: आज मैदान में उतरते ही टी-20 में टीम इंडिया दर्ज करेगी ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम

IND vs WI: टीम इंडिया गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी-20 अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जहां पहले मुकाबले में उतरते ही टीम इंडिया इतिहास रच देगी। क्योंकि टीम इंडिया का यह 200वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा। खास बात यह है कि ऐसा करने वाला भारत दुनिया का केवल दूसरा देश होगा। पाकिस्तान […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 3, 2023 19:02
Share :
team india
team india play 200th t20 international match

IND vs WI: टीम इंडिया गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी-20 अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जहां पहले मुकाबले में उतरते ही टीम इंडिया इतिहास रच देगी। क्योंकि टीम इंडिया का यह 200वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा। खास बात यह है कि ऐसा करने वाला भारत दुनिया का केवल दूसरा देश होगा।

पाकिस्तान की बराबरी करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट में अब तक 199 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी है। इंडिया से ज्यादा मुकाबले केवल पाकिस्तान ने खेले हैं। पाक टीम अब तक 223 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया पाकिस्तान की बराबरी करने से महज एक कदम दूर है। यही वजह है कि यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक होगा। भारत ने 199 मैचों में से 127 में जीत दर्ज की है, जबकि 63 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

2006 में खेला था पहला मुकाबला, 2007 में जीता विश्वकप

भारतीय टीम ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी, जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से शानदार जीत मिली थी। खास बात यह भी है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का यह पहला और आखिरी टी-20 मुकाबला था। इसके एक साल बाद ही पहला टी-20 विश्वकप खेला गया था। जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार में ही खिताबी जीत हासिल की थी। जो भारतीय टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि भी मानी जाती है। जबकि 2014 में भारतीय टीम उपविजेता रही थी।

विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज

टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भारत की तरफ से टी-20 के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। कोहली ने 115 टी-20 मैचों की 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं। जिनमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 117 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ट पारी है। विराट इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक और सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दबदबा

वहीं बात अगर वेस्टइंडीज की जाए तो भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दबदबा रहा है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 टी-20 मैच खेलें है, जिनमें से 17 मुकाबलों में इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि सात मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली टीमें

  • पाकिस्तान 233 मैच
  • भारत 199 मैच (आज 200वां मुकाबला खेलेगी)
  • न्यूजीलैंड 193 मैच
  • श्रीलंका 179 मैच
  • वेस्टइंडीज 178 मैच (आज 179वां मुकाबला खेलेगी)
  • ऑस्ट्रेलिया 174 मैच
  • इंग्लैंड 173 मैच
  • दक्षिण अफ्रीका 168 मैच
  • बांग्लादेश 152 मैच
  • ऑयरलैंड 152 मैच

ये भी देखें: Team India की T20 Series का Time Change , अब इस समय Match Start 

First published on: Aug 03, 2023 12:00 PM
संबंधित खबरें