---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की वापसी पर ICC का संकेत, विराट कोहली को लेकर भी तस्वीर साफ!

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma And Virat Kohli Return: रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 इंटरनेशनल में वापसी को लेकर लगातार अटकलें लग रही हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 5, 2024 22:57
Share :
t20 World cup 2024 schedule ICC Indicates Rohit Sharma Virat Kohli Return in T20 International
t20 World cup 2024 schedule ICC Indicates Rohit Sharma Virat Kohli Return in T20 International (Image- News 24)

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma And Virat Kohli Return: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 1 जून से शुरुआत होने जा रही है। वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और हर बार की तरह 9 जून को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच चर्चा का विषय रहेगा। उससे पहले एक और चर्चा का विषय है और वो है रोहित शर्मा व विराट कोहली की टी20 इंटरनेशनल में वापसी। दोनों खिलाड़ियों ने 10 नवंबर 2022 से टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।

रोहित की वापसी पर आईसीसी ने दिए संकेत

शुक्रवार को आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी किया गया और इस दौरान पोस्टर भी जारी हुआ। इस पोस्टर में अन्य टीमों के कप्तान के साथ रोहित शर्मा भी नजर आए। इसके बाद इस बात के संकेत मिले कि आईसीसी ने रोहित को ही कप्तान माना है। साथ ही हालिया रिपोर्ट में भी यही साफ हो गया था कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी20 में वापसी करने वाले हैं।

---विज्ञापन---

विराट कोहली को लेकर भी अटकलें!

साथ ही आईसीसी द्वारा शेड्यूल जारी करने के बाद एक प्रोमो भी शेयर किया गया है। इस प्रोमो में विराट कोहली को दिखाया गया है। साथ ही आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में पोस्ट करते हुए भी विराट की फोटो शेयर की है। इससे सोशल मीडिया पर तो अटकलें लगने ही लगी हैं कि विराट कोहली की भी बतौर प्लेयर टी20 टीम में वापसी हो सकती है।

अफगानिस्तान सीरीज से होगा साफ!

साथ ही अफगानिस्तान सीरीज में टीम इंडिया को 11 से 17 जनवरी तक तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। उस सीरीज का स्क्वॉड शुक्रवार को आने की अटकलें थीं। लेकिन अब जहां तक शनिवार को हर हाल में यह आ जाएगा। इस टीम में रोहित और विराट की वापसी तय मानी जा रही है। अगर इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर टी20 कप्तान वापसी करते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप में भी वही नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को होगा घमासान, भारत में कितने बजे शुरू होगा महामुकाबला

यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा ने ठोके पचासे, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 05, 2024 10:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें