IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। जिसमें अंतिम बॉल पर हैदराबाद ने जीत दर्ज की। मैच में चौके-छक्के की बरसात देखने को मिली, चहल की अच्छी गेंदबाजी का भी नजारा दिखा वहीं कुछ खराब फील्डिंग भी दिखी जिसने मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फॉर्म में लौटे जोस बटलर
इस मैच में भले ही राजस्थान रॉयल्स को हार मिली लेकिन उनके लिए ओपनर जोस बटलर का फॉर्म में लौटना अच्छी खबर है। बटलर ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बाद में वे पिछले 6 मैचों से कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इस मैच में वे वापस फॉर्म में लौटे। उन्होंने 95 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर ले गए।
मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सबसे शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत के बेहद करीब लेकर गए। हालांकि बाद में ग्लेन फिलिप्स और अब्दुल समद ने उनकी मेहनत खराब कर दी। चहल ने मैच में अनमोलप्रीत, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम और हेनरी क्लासेन का विकेट झटका।
ग्लेन फिलिप्स के छक्के, अब्दुल समद का शॉट समेत ये रहा टर्निंग प्वाइंट
इस रोमांचक मैच में संदीप शर्मा की अंतिम गेंद जो कि नो बॉल निकली वो सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके चलते हैदराबाद को एक फ्री हिट मिली जिसका अब्दुल समद ने फायदा उठाते हुए छक्का जड़ दिया। इसके अलावा 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स की तूफानी पारी भी राजस्थान पर भारी पड़ी। फिलिप्स ने 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ा। जिसके चलते मैच में हैदराबाद की टीम एक बार फिर से जिंदा हो गई।