TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

करियर में सिर्फ 2 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बनेगा साउथ अफ्रीका का नया कोच

नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए मालिबोंग्वे मकेटा को साउथ अफ्रीका का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। सीएसए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मकेटा वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका ए के कोच और नेशनल एकेडमी लीड हैं और दिसंबर से जनवरी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 2, 2022 15:39
Share :
Malibongwe Maketa

नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए मालिबोंग्वे मकेटा को साउथ अफ्रीका का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। सीएसए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मकेटा वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका ए के कोच और नेशनल एकेडमी लीड हैं और दिसंबर से जनवरी की शुरुआत तक टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों के दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। मकेटा अगस्त में सलाहकार के रूप में इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की हालिया टेस्ट श्रृंखला का भी हिस्सा था।

अभी पढ़ें IND vs BAN Live Update: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, नजमुल शान्तो और लिटन दास क्रीज पर मौजूद

सहायक मुख्य कोच के रूप में किया काम

उन्होंने 2017-2019 तक सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के सहायक मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है। हालांकि उनके करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में महज एक-एक मैच ही खेला है। हालांकि उन्हें क्रिकेट कोचिंग में अच्छा अनुभव प्राप्त है। यह निर्णय दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान मुख्य कोच मार्क बाउचर द्वारा सीएसए को सूचित करने के बाद आया है। बाउचर ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी 20 विश्व कप के अंत में पद छोड़ देंगे।

अभी पढ़ें IND vs BAN: KL Rahul ने ठोका ऐसा छक्का कि हैरान रह गए कोहली…फैंस देने लगे फ्लाइंग kiss, देखें VIDEO

 

2019 से टीम के प्रभारी हैं बाउचर

बाउचर दिसंबर 2019 से टीम के प्रभारी हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 11 टेस्ट जीत दिलाई हैं। जिसमें इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ 2-1 की घरेलू श्रृंखला जीत भी शामिल है। उनका अनुबंध 2023 एकदिवसीय विश्व कप तक चलने वाला था, जो मूल रूप से अगले साल फरवरी-मार्च के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन महामारी को देखते हुए क्रिकेट कैलेंडर में बदलाव के कारण अक्टूबर-नवंबर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 02, 2022 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version