---विज्ञापन---

Shaheen Afridi Wedding: बेहद खूबसूरत हैं शाहीन की दुल्हनिया, शादी के बाद दोनों की एक साथ फोटो आई सामने, देखें

Shaheen Afridi Wedding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अंशा अफरीदी से निकाह कर लिया है। दोनों की शादी 3 फरवरी को हुई है। निकाह पढ़ने के बाद इस खूबसूरत जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो री है। इस फोटो में शाहीन अफरीदी अपनी दुल्हनिया के साथ बैठे दिख रहे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 4, 2023 14:33
Share :
Shaheen Afridi wedding photos viral ansha afridi look very beautiful
Shaheen Afridi wedding photos viral ansha afridi look very beautiful

Shaheen Afridi Wedding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अंशा अफरीदी से निकाह कर लिया है। दोनों की शादी 3 फरवरी को हुई है। निकाह पढ़ने के बाद इस खूबसूरत जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो री है। इस फोटो में शाहीन अफरीदी अपनी दुल्हनिया के साथ बैठे दिख रहे हैं। अंशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

बेहद खूबसूरत लग रही हैं अंशा अफरीदी

फोटो में साफ देखा जा सकता है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसमें उनका लुक शानदार लग रहा था, जबकि उनकी दुल्हनिया अंशा अफरीदी ने भी उसी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ, जिसमें वह डायमंड ज्वैलरी के साथ नजर आ रही हैं। उनका लुक बेहद खूबसूर दिख रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी: 8 दिन बाद होगा IND vs PAK के बीच महामुकाबला, देखें डिटेल

https://twitter.com/CuteHunYar/status/1621751449322389505?s=20&t=5TmH3pi0pxmlR2Rka3ZP9w

---विज्ञापन---

और पढ़िए – क्या टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं सूर्यकुमार यादव ?, SKY ने खुद दिए संकेत

शादी में पहुंचे ये खिलाड़ी

3 फरवरी को इस जोड़े की शादी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शिरकत दी थी। कुछ अन्य खिलाड़ियों ने शाहीन अफरीदी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। अफरीदी के निकाह में बाबर आजम के साथ शादाब खान, सरफराज खान और फखर जमान समेत कई दिग्गज दिखे।

कौन हैं अंशा अफरीदी?

आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी और अंशा की शादी 2 साल पहले ही तय हो गई थी। लेकिन अंशा की पढ़ाई के चलते इसमें देरी हुई। अंशा अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी हैं। उनकी उम्र 23 साल है। वहीं शाहीन अफरीदी इस वक्त पाकिस्तान टीम के लीड बॉलर हैं, जिन्होंने 25 टेस्ट, 32 वनडे और 47 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश 99, 62 और 68 विकेट अपने नाम किए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 04, 2023 12:00 PM
संबंधित खबरें