Marnus Labuschagne Century SA vs AUS 2nd ODI: वनडे वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक बल्लेबाज ने तबाही मचा दी है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की। लाबुशेन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया।
80 गेंदों में ठोक डाली सेंचुरी
ब्लोमफोंटेन में शनिवार को खेले गए मुकाबले में लाबुशेन ने महज 80 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। इस बार वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन रंग पिछले मैच वाला ही दिखा। लाबुशेन ने एक बार फिर तबाही मचाई और दे-दनादन चौके-छक्के कूट डाले। उन्होंने 15 चौके-1 छक्का ठोक शानदार सेंचुरी जमाई।
साउथ अफ्रीका के नॉर्थ वेस्ट प्रोविंस में जन्मे इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि उन्हें वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। यहां तक कि उन्हें पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन तक में जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन कैमरून ग्रीन के कंकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर आए लाबुशेन ने आठवें नंबर पर उतरकर न सिर्फ नाबाद 80 रन ठोके, बल्कि अपनी टीम को शानदार जीत भी दिलाई।
Marnus Labuschagne follows up a match-winning knock with a brilliant hundred 👏#SAvAUS | 📝: https://t.co/w7zaoM2GDM pic.twitter.com/Z4MAbJeBzS
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 9, 2023
खटखटाया सिलेक्टर्स का दरवाजा
अब उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से अपनी सिलेक्टर्स का दरवाजा खटखटा दिया है। बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए टीमों में बदलाव 28 सितंबर तक किया जा सकेगा। ऐसे में लाबुशेन वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं। लाबुशेन ने पिछले मैच में 80 रन की पारी खेली, जबकि इस मैच में उन्होंने 90 रन की चुनौती को पार करते हुए 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क