Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के बीच पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ब्रेंडन मैक्कलम से पहले उन्हें इंग्लैंड की कोचिंग का ऑफर मिला था, मगर निजी कारणों के चलते उन्हें इसे ठुकराना पड़ा था। ब्रेंडन मैक्कुलम के आने से इंग्लैंड की टीम एक नए रुप में खेल रही है लेकिन अगर पोंटिंग कोच बनते तो ये तरीका देखने को शायद ही मिलता।
रिकी पोटिंग ने किया ये खुलासा
रिकी पोंटिंग ने बताया कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के तत्कालीन डायरेक्टर रॉब की ने उनसे संपर्क किया था और इंग्लैंड का कोच बनने ऑफर दिया था। पोटिंग ने गुरिल्ला क्रिकेट पॉडकास्ट में बताया “मुझे मैक्कुलम से पहले इंग्लैंड के क्रिकेट कोच का पद ऑफर किया गया था, शायद आप लोग पहले इंसान हैं, जिन्हें यह पता चल रहा है। रॉबर्ड की जैसे ही इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर बने थे, उन्होंने मुझे फोन किया था, लेकिन मैं किसी अंतरराष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनने के लिए तैयार नहीं हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ‘अपनी जिंदगी के जिस पड़ाव पर मैं हूं। मैं पहले ही काफी यात्रा कर चुका हूं। अब मेरे छोटे बच्चे हैं। अब मैं उनसे उतना दूर नहीं रहना चाहता, जितना मैं पहले था। ब्रेंडन की भी बात करें तो उनका परिवार आज आ रहा है। जब आपके बच्चे स्कूल में होते हैं तो आप बार-बार जगह नहीं बदलना चाहते।’
मैक्कुलम के आने से इंग्लैंड ने की बेजबॉल की शुरुआत
बता दें कि रिकी पोंटिंग द्नारा ऑफर रिजेक्ट किए जाने के बाद 2022 में ब्रेंडन मैक्कुलम को इंग्लैंड का कोच नियुक्त किया गया। जिसके बाद टीम टेस्ट क्रिकेट में एक नए स्टाइल से बल्लेबाजी करती है। इसे खुद ब्रेंडन ने ‘बेजबॉल’ नाम दिया है। इसके तहत टीम टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाती है और विपक्षी टीम पर दबाव बनाती है।