---विज्ञापन---

‘कुर्ते के रंग को पहचानने में हमारी मदद करें’, पोंटिंग खास कुर्ते में बने WOW, दिल्ली कैपिटल्स ने फैंस से मांगा सुझाव

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत और रिकी पोंटिंग का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में पोंटिंग कुर्ते में बेहद खास नजर आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 12, 2023 15:21
Share :
Ricky Ponting Rishabh Pant Delhi Capitals Diwali 2023
Ricky Ponting

नई दिल्ली। देश में दिवाली की धूम मची हुई है. हर कोई अपने घर में धूम-धाम से इस त्यौहार को मना रहा है। खास मौके पर आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने कोच और कप्तान का एक खास वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में ऋषभ पंत और रिकी पोंटिंग एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां पंत को जींस और हुडी के साथ कैप में देखा जा रहा है। वहीं पोंटिंग पिले रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं।

फ्रेंचाइजी ने इस खास वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कृपया हमें इस कुर्ते के रंग का नाम बताने में मदद करें, जिसमें रिकी 𝑾𝙊𝑾 जैसे दिख रहे हैं।’ फ्रेंचाइजी ने अपना सुझाव भी दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘हमारा सुझाव: ऑस्ट्रेलियाई पीला ओह माय गॉड 𝑾𝙊𝑾।’ इसके साथ ही पिले हर्ट की इमोजी भी लगाई है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने लिया ‘एक्शन’, 9 खिलाड़ियों की टीम से हुई छुट्टी

कार हादसे में चोटिल हो गए थे पंत:

पंत पिछले काफी समय से मैदान में नहीं उतरे हैं। वजह, एक कार हादसे में वह बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। इस बीच उन्होंने कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी गवाएं हैं। इसमें वर्ल्ड कप से लेकर एशिया कप और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सहित कई मुकाबले शामिल हैं।

मैदान में कब हो सकती है पंत की वापसी?

हर किसी का सवाल है कि आखिरकार पंत की कब मैदान में वापसी होगी। अगर आपका भी यही सवाल है तो वह जल्द ही मैदान में वापसी करने वाले हैं। ऐसा हम नहीं दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े सौरव गांगुली का कहना है।

हाल ही में गांगुली ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पंत अब अच्छी स्थिति में हैं। वह अगले सीजन (आईपीएल) में शिरकत करेंगे। वह फिलहाल अभ्यास नहीं करेंगे। हमारे साथ वह 11 नवंबर तक यहां मौजूद रहेंगे। आगामी नीलामी को देखते हुए हमने उनसे कुछ खास चर्चा की है। कप्तान होने के कारण उनसे बात करना बेहद जरूरी था।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 12, 2023 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें