RCB vs LSG: लखनऊ सुपरजायटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया है। आज उन्होंने आते ही मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट् लगाने शुरु किए। विराट कोहली ने एक खूबसूरत छक्का भी लगाया है।
विराट ने लगाया शानदार सिक्स
विराट कोहली ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार शॉट खेला। विराट ने खड़े-खड़े गेंद को पुल कर दिया, जिससे गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री के पार चली गई। विराट कोहली का यह सिक्स देखकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शक झूम उठे। विराट कोहली ने एक बाद एक कई शानदार शॉट् लगाए।
विराट कोहली ने आज के मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है। जबकि वह अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट की बैटिंग देखकर उनके शतक की उम्मीद भी की जा रही है। विराट कोहली का बल्ला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर चल रहा है।