---विज्ञापन---

‘दिल्ली सच में दिल वालों की…,’ इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद राशिद खान का बयान वायरल

Rashid Khan: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 में मात देने के बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने बयान से भी दिल जीता है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 16, 2023 16:33
Share :
Rashid Khan Post Delhi Sach Mein Dilwalon ki Hai After Victory Against England World Cup 2023
Rashid Khan ENG vs AFG World Cup 2023

Rashid Khan, World Cup 2023: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद लाजवाब बयान दिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिल जीतने के बाद मैच के बाद अपने बयान से भी दिल जीत लिया। अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। हर ओर इस जीत की चर्चा है। अफगान टीम के लिए इस जीत के हीरो थे राशिद खान और मुजीब उर रहमान। राशिद खान ने इस मैच के बाद दिल्ली के फैंस को लेकर खास बयान भी दिया।

राशिद ने जीता दिल

मैच के बाद राशिद ने एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा,’दिल्ली सच में दिल वालों की है। स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस और हमें सपोर्ट करने वालों का धन्यवाद। वहीं दुनियाभर में मौजूद हमारे सपोर्टर्स का भी शुक्रिया।’ अफगानिस्तान के राशिद खान ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिए और पारी के अंत में उपयोगी रन बनाकर स्कोर 280 पार पहुंचाया। अफगानिस्तान की पहले दो मैचों में हार के बाद यह पहली जीत है।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं राशिद और मुजीब ने अपनी इस जीत को अफगानिस्तान में भूकंप से पीड़ित लोगों को डेडिकेट किया। कुछ दिनों पहले भी राशिद ने कहा था कि, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह जितनी भी कमाई करते हैं वो भूकंप से पीड़ित लोगों को समर्पित कर देंगे। राशिद की दरियादिली पूरे वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में है।

यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान की जीत पर रोया नन्हा भारतीय फैन, मुजीब ने लगाया गले..इमोशनल कर देगा वीडियो

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट किसी भी फॉर्मेट में उसकी इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत थी। वहीं 2015 में वर्ल्ड कप में पहली बार उतरी अफगान टीम को इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी जीत मिली। टीम ने आखिरी बार 2015 में स्कॉटलैंड को हराया था। यानी आठ साल बाद टीम का हार का यह सिलसिला खत्म हुआ है।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Oct 16, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें