TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

SL vs NZ: बेंगलुरु में ‘Local Boy’ रचिन रवींद्र का जलवा, वर्ल्ड कप 2023 में तोड़ा 4 दिग्गजों का रिकॉर्ड

Rachin Ravindra, SL vs NZ: न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में चार दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

Rachin Ravindra Top Scorer World Cup 2023 Surpassed Sachin Tendulkar And Four Star Players
Rachin Ravindra, SL vs NZ: न्यूजीलैंड के युवा स्टार रचिन रवींद्र का भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन जारी है। यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 का अब टॉप स्कोरर भी बन गया है। उन्होंने 9 मैचों में 565 रन बना लिए हैं। बेंगलुरु में भी श्रीलंका के खिलाफ इस उभरते हुए सितारे ने 42 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद उन्होंने एकसाथ चार दिग्गजों को पछाड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु में उनको 'Local Boy' की तरह सपोर्ट मिल रहा था। क्योंकि उनका यहां से एक खास कनेक्शन भी है।

रचिन का बेंगलुरु से खास कनेक्शन

रचिन रवींद्र के बारे में हर कोई जानता है कि उनका नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा गया है। उनके पिता इन दोनों दिग्गजों के बड़े फैन थे। उनका बेंगलुरु से भी खास कनेक्शन है क्योंकि उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति पेशे से इंजीनियर थे और यहां ही रहते थे। इसके बाद वह न्यूजीलैंड चले गए थे जहां रचिन का जन्म हुआ। आज उसी शहर में इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा Semifinal! पाकिस्तान को करना होगा असंभव काम

वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन

  1. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 565 रन (9 पारी अभी तक), 2023 वर्ल्ड कप
  2. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)- 532 रन , 2019 वर्ल्ड कप
  3. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 474 रन, 2019 वर्ल्ड कप
  4. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 465 रन, 2019 वर्ल्ड कप
  5. राहुल द्रविड़ (भारत)- 461 रन, 1999 वर्ल्ड कप
यह भी पढ़ें:- NZ vs SL Analysis: श्रीलंका को न्यूजीलैंड से मिली हार, पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर! क्या है Points Table का हाल

सचिन से भी निकले आगे

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र पहली बार वनडे विश्व कप खेल रहे हैं और अभी उनकी उम्र 25 से कम है। 25 साल से कम की उम्र में रचिन विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। इसके साथ ही रचिन ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। साल 1996 के विश्व कप में सचिन तेंदुलकर की उम्र 25 से कम थी और उन्होंने उस विश्व कप में 523 रन बनाए थे। जबकि रचिन अभी तक विश्व कप 2023 में 565 रन बना चुके हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.