---विज्ञापन---

PSL:’यॉर्कर किंग’ अफरीदी ने रिजवान को कर दिया हक्का-बक्का, मारा ऐसा बोल्ड उड़ गए होश, देखें video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का पहला मैच मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेल गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिर में बाजी लाहौर के हाथ लगी। इस मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का जलवा देखने को मिला। अफरीदी ने रिजवान को मारा बोल्ड […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 14, 2023 14:05
Share :
psl 2023 shaheen afridi clean bowled mohammad rizwan
psl 2023 shaheen afridi clean bowled mohammad rizwan

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का पहला मैच मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेल गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिर में बाजी लाहौर के हाथ लगी। इस मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का जलवा देखने को मिला।

अफरीदी ने रिजवान को मारा बोल्ड

मैच में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने मुल्तान सुप्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिजवान का बोल्ड देखकर मैदान में बैठे दर्शकों में उत्साह बढ़ गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: विराट-रोहित से नहीं ऑस्ट्रेलिया को इन खिलाड़ियों से है खतरा, वो रिकॉर्ड जो उड़ा रहा कंगारुओं के होश

बता दें कि शाहीन अफरीदी 16वां ओवर लेकर आए। उनका सामना करने के लिए रिजवान खड़े थे। क्योंकि रिजवान जब तक क्रीज पर थे, मुल्तान सुल्तान की जीत के चांस बने हुए थे। लेकिन अफरीदी ने सटीक यॉर्कर मारी जिस पर रिजवान चारों खाने चित हो गए और गेंद सीधा उनका स्टंप उखाड़ ले गई। बोल्ड होते ही रिजवान वापस पवेलियन लौट गए और मुल्तान सुल्तान की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

और पढ़िए –Women’s T20 World Cup 2023: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी बांग्लादेश, यहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट

रोमांचक हुआ मुकाबला

भले ही रिजवान की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। लाहौर ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान ने भी किला लड़ा दिया। हालांकि मुल्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान की टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना पाई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 14, 2023 01:40 PM
संबंधित खबरें