Mahi Bhai Ka Koi Jawaab Nahi: प्रवीण कुमार इनदिनों अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे 37 वर्षीय क्रिकेटर ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। बातचीत के दौरान जब उनसे धोनी की कप्तानी के बारे में तो बातचीत की गई तो उन्होंने पूर्व कप्तान की जमकर सराहना की। कुमार ने धोनी को देश का सबसे अच्छा कप्तान बताया है।
प्रवीण का धोनी के बारे में कहना है कि माही भाई बहुत अच्छी तरह से जानते थे कि उन्हें अपने खिलाड़ियों का कब और कैसे उपयोग करना है। उन्होंने कहा, ‘माही भाई का कोई जवाब नहीं है। वह जानते थे कि किसी खिलाड़ी का इस्तेमाल उन्हें कैसे और कब करना है।’
यह भी पढ़ें- फैंस के लिए आई Good News, श्रेयस अय्यर को मिली टीम में जगह
उन्होंने आगे कहा, ‘वह फील्ड सेट करते थे और गेंदबाज को गेंदबाजी करने की पूरी छूट देते थे। अच्छा कप्तान वही होता है जो एक गेंदबाज को गेंद देता है और उसे उसके हिसाब से गेंदबाजी करने देता है। फिर यह गेंदबाज पर निर्भर करता है कि वह स्थिति को समझे और उस हिसाब से गेंदबाजी करे।’
कुमार ने कहा, ‘हां, गेंदबाज के रूप में आप कप्तान को बता सकते हैं कि आपको स्लिप कहां रखनी चाहिए। दो खिलाड़ियों के बीच कितनी दुरी होनी चाहिए। क्योंकि ये आपको पता होता है कि गेंद फेंकने के बाद वह कितना घूमेगी और कट लगने के बाद किस स्थान पर जा सकती है।’
सीबी सीरीज में चमके प्रवीण:
भारतीय टीम में प्रवीण कुमार का प्रदर्शन साल 2008 में सीबी सीरीज के तहत निखरकर सामने आया था। यहां उन्होंने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कुमार जबतक भारतीय टीम में रहे उनका प्रदर्शन भी ठीक ठाक रहा। हालांकि, वह लंबे समय तक भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे। आईपीएल 2018 की नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद से वह पूरी तरह से क्रिकेट से दूर हैं।