Pakistani Player Want to Play IPL: आईपीएल 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आईपीएल में खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की आखिरी तारीख खत्म हो गई है। कई बड़े खिलाड़ियों की अदली-बदली हो चुकी है। अब खिलाड़ियों की ट्रेडिंग 12 दिसंबर तक जारी रहेगी। आईपीएल के इस त्योहार से पहले पाकिस्तान के एक बड़े खिलाड़ी ने भारतीय टीम से अपनी एक इच्छा जाहिर की है। पाकिस्तानी खिलाड़ी का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह भी आईपीएल खेलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से पहले ही MI के प्लेयर ने रच दिया इतिहास, अपने नाम किए 1000 विकेट
2008 में आईपीएल खेला था पाकिस्तान
बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। इस साल पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आईपीएल खेला करते थे। लेकिन बाद में पाकिस्तान को आईपीएल से बैन कर दिया गया। इसके बाद से पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल रहा है। तब से लेकर अब तक आईपीएल का क्रेज दुनियाभर में देखा जाने लगा है। आईपीएल ने अब बहुत प्रसिद्धि हासिल कर ली है। पाकिस्तान को छोड़कर आईसीसी की करीब-करीब सभी मुख्य टीमों के खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान को भी अब आईपीएल खेलने का मन करने लगा है। पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन अली ने इच्छा जताई है कि वह भी आईपीएल खेलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Sri Lanka Sports: ‘राष्ट्रपति मेरी हत्या करवा सकते हैं…’, दावा करने वाले श्रीलंकाई खेल मंत्री बर्खास्त
खिलाड़ियों की अदला-बदली जारी
आईपीएल 2024 से पहले खिलाड़ियों की बड़े पैमाने पर अदला-बदली हो रही है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या गुजरात छोड़ मुंबई में शामिल हो गए हैं। ऐसे में गुजरात की कप्तानी अब शुभमन गिल को सौंप दी गई है। हार्दिक पांड्या को मुंबई में शामिल करने के लिए कैमरुन ग्रीन को आरसीबी में भेज दिया गया है। मुंबई ने कैमरुन को 17.5 करोड़ में खरीदा था। अब आरसीबी ने 17.5 करोड़ की रकम चुका कर कैमरुन ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।