---विज्ञापन---

Pak vs NZ: Naseem Shah ने फेंकी तूफानी यॉर्कर…बल्लेबाज को नहीं मिला हिलने का मौका, देखें

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला वनडे खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने इस मैच में 5 विकेट लेकर हाहाकार मचा दिया है। नसीम के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 10, 2023 11:39
Share :
Pak vs NZ live score Naseem Shah bowled Henry Shipley on storm yorker
Pak vs NZ live score Naseem Shah bowled Henry Shipley on storm yorker

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला वनडे खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने इस मैच में 5 विकेट लेकर हाहाकार मचा दिया है। नसीम के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए।

नसीम शाह ने लिए 5 विकेट

इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने न्यूजीलैंड को 3 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया तो वहीं दो बल्लेबाजों को कैच आउट कराया। नसीम ने 10 ओवरों में 57 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएनवाज ने Daryl Mitchell को मार दिया clean bowled, हिल भी नहीं पाया बैटर, देखें 

नसीम शाह ने फेंकी तूफानी यॉर्कर

नसीम शाह ने Henry Shipley को तूफानी यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। आउट होने के बाद बल्लेबाज बेहद निराश दिखा, बल्लेबाज का रिएक्शन बता रहा था कि उसे हिलने तक का मौका नहीं मिला और गेंद स्टंप में घुस गई।

और पढ़िएरोहित के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग, KL राहुल की होगी वापसी

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लैथम (w), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

पाकिस्तान- फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (w), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ़

PAK vs NZ ODI: टीवी पर कैसे देखें लाइव ?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर अलग अलग भाषाओं में देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी की जाएगी।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 09, 2023 07:05 PM
संबंधित खबरें