---विज्ञापन---

PAK vs NZ: पड़कर स्टंप में घुस गई Agha Salman की गेंद…देखकर बल्लेबाज Daryl Mitchell का घूम गया माथा

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत मिलने के बाद बैक टू बैक 3 झटके लग गए हैं। इस तरह पाकिस्तान ने मैच में थोड़ा वापसी की है। आगा सलमान ने पहले सेल बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को आउट किया फिर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 2, 2023 21:44
Share :
PAK vs NZ Agha Salman to Daryl Mitchell THATS OUT Bowled
PAK vs NZ Agha Salman to Daryl Mitchell THATS OUT Bowled

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत मिलने के बाद बैक टू बैक 3 झटके लग गए हैं। इस तरह पाकिस्तान ने मैच में थोड़ा वापसी की है। आगा सलमान ने पहले सेल बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को आउट किया फिर Daryl Mitchell को भी चकमा देकर बोल्ड कर दिया।

इस तरह आउट हुए डेरिल मिशेल

आगा सलमान की गेंद पड़कर अंदर की तरफ गई और सीधा स्टंप में घुस गई। इस गेंद पर बल्लेबाज मिशेल ने डिफेंस करने की कोशिश की थी, लेकिन वह चारों खाने चित हो गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। आउट होने के बाद बल्लेबाज बेहद निराश और हताश दिखा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –PAK vs NZ: Abrar Ahmed के जाल में फंस गए ब्रेसवेल, हिल भी नहीं पाए और खेल हो गया, देखें

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव स्कोर

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। लेकिन 4 विकेट लेकर पाकिस्तान ने मैच में वापसी की है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो 71 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं।

नसीम और आगा सलमान ने झटके 2-2 विकेट

फिलहाल क्रीज पर हैनरी निकोल्स और Tom Blundell डटे हुए हैं। टॉम लैथम 71, डेवोन कॉन्वे 122 और केन विलियमसन 36 और डेरिल मिशेल 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पाकिस्तान के लिए 2 विकेट नसीम शाह और 2 विकेट आगा सलमान ने लिए हैं।

और पढ़िए –IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मोबाइल और टीवी पर घर बैठे ऐसे देखें लाइव

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान– अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा, अबरार अहमद

न्यूजीलैंड– टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, एजाज पटेल

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 02, 2023 04:39 PM
संबंधित खबरें