TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने मुफ्त में लुटा दिए 5 रन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बढ़त बना ली है। पाकिस्तान को 438 रनों पर आउट करने के बाद पहले टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 174 रन की बढ़त लेते हुए 612/9 के स्कोर […]

PAK vs NZ 5 penalty runs
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बढ़त बना ली है। पाकिस्तान को 438 रनों पर आउट करने के बाद पहले टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 174 रन की बढ़त लेते हुए 612/9 के स्कोर के साथ अपनी पहली पारी घोषित करने का फैसला किया। हालांकि मैच में न्यूजीलैंड को हावी होने का मौका इसलिए भी मिल गया क्योंकि पाकिस्तान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक बार फिर काफी खराब फील्डिंग की। तीसरे दिन खराब फील्डिंग का नजारा पेश करने के बाद चौथे दिन पाकिस्तान ने मुफ्त में 5 रन लुटा दिए। ये नजारा 161वें ओवर में देखने को मिला।

पाकिस्तान को पेनल्टी के रूप में देने पड़े 5 रन

जैसे ही नौमान अली ने 129 रन बनाकर खेल रहे केन विलियमसन को गेंद डाली, ये बॉल टर्न लेते हुए विलियमसन के पैर और लेग स्टंप के बगल से निकल गई। इस बॉल की रफ्तार और दिशा को पीछे खड़े सरफराज अहमद जज नहीं कर सके। बॉल सीधा पीछे रखे हेलमेट से टकराई और टप्पा पड़कर उछलते हुए बाउंड्री पार कर गई। पाकिस्तान को हेलमेट से बॉल टकराने पर पेनल्टी के रूप में 5 रन देने पड़े। सरफराज की कीपिंग से क्रिकेट प्रशंसक निराश दिखाई दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया। और पढ़िए -PAK vs NZ: सेलिब्रेशन हो तो ऐसा…केन विलियमसन ने ठोकी पांचवीं डबल सेंचुरी, सादगी से मनाया जश्न, देखें वीडियो

क्या कहता है नियम

यदि गेंद फील्डर के मैदान पर रखे हुए हेलमेट से टकराती है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाते हैं। आईसीसी के कानून 28- द फील्डर के तहत ये पेनल्टी रन दिए जाते हैं। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 31 ओवर में 2 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान 97 रनों से पीछे चल रही है। आखिरी दिन यदि न्यूजीलैंड के गेंदबाज पाकिस्तान को जल्दी आउट करने में सफल रहे तो मैच जीत सकते हैं। पाकिस्तान को अब ड्रॉ की ही कोशिश करनी होगी। और पढ़िए -अफगानिस्तान ने किया T20 कप्तानी में बदलाव, मोहम्मद नबी की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---