नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम और टीम सलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक सवाल पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से भी जुड़ा है, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक और तीन अर्धशतक जमाए, लेकिन इसके बावजूद उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह दी गई।
बाबर ने इस सवाल के जवाब में कहा- बिलकुल जहां तक सरफराज भाई की बात है...रिजवान कंटीन्यू (इंटरनेशनल) खेलता आ रहा था जबकि सरफराज फर्स्ट क्लास खेलकर आ रहे थे तो ऐसे में हम बीच में सरफराज को खिलाते तो हमारा प्लान ये था कि जो हमारे बेस्ट प्लेयर खेलते आ रहे हैं उन्हें फॉर्म के अनुसार मौका दिया जाए। बाबर ने आगे कहा- हम इस मुद्दे पर बैठेंगे, डिस्कशन करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है।
औरपढ़िए -Shaheen Afridi Marriage: ससुर बनने के लिए तैयार शाहिद अफरीदी, शाहीन अफरीदी इस दिन बनेंगे दूल्हा
क्या ये वजह तो नहीं?
उल्लेखनीय है कि सरफराज अहमद ने हाल ही फर्स्ट क्लास में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। हाल ही उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर एक शतक और तीन अर्धशतक कूटे। जबकि विकेट के पीछे भी वह शानदार रहे। उन्होंने 18 कैच पकड़े। सरफराज टीम के सीनियर प्लेयर हैं।
हालांकि रिजवान-सरफराज के बीच दरार की भी खबरें सामने आई थीं। पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने दावा किया था कि सरफराज की टीम में वापसी काफी मुश्किल है क्योंकि रिजवान ने कहा था कि वे सरफराज को कभी वापस नहीं आने देंगे क्योंकि जब सरफराज कप्तान थे तो उन्होंने रिजवान को मौके नहीं दिए थे। बाबर और रिजवान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में सरफराज की वापसी कब होगी इसे लेकर बस कयास ही लगाए जा सकते हैं।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें