ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मुकाबले में पाकिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबल में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
टॉस जीतने के बाद शाकिब अल हसन ने कहा कि पिच सुखी है। यही वजह है कि वह पहले बल्लेबाजी करेंगे। टीम में एक बदलाव हुआ है। महेदी इस मुकाबले से बाहर हैं, जबकि हृदयॉय को टीम में शामिल किया गया है।
विपक्षी टीम ने भी इस मुकाबले के लिए तीन बड़े बदलाव किए हैं। टॉस के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा, वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। खैर कोई बात नहीं। टीम ने तीन बदलाव हुए हैं। इमाम, शादाब और नवाज बाहर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान टीम: अब्दुला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, वसीम जूनियर और हारिस रउफ।
बांग्लादेश टीम: लिटन दास, तन्जिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमुदउल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम।