PAK vs BAN ODI World Cup 2023: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप का 31वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों की हालत इस विश्व कप में काफी खराब है। पाकिस्तान शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद लगातार चार मुकाबला हार चुका है। वहीं, बांग्लादेश भी एक मैच जीतने के बाद लगातार 5 मैच हार चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि आज किस टीम की जीत से भारत को नुकसान हो सकता है और क्या पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है।
क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?
पाकिस्तान विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। वह 6 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाया है। पाकिस्तान को पहली जीत नीदरलैंड के खिलाफ मिली थी, जबकि दूसरी जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। पाकिस्तान के पास अभी 4 प्वाइंट्स है। ऐसे में अगर पाकिस्तान अगला तीनों मुकाबला जीत लेता है, तो पाकिस्तान के पास 10 प्वाइंट्स हो जाएगा। दूसरी ओर अगर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी आगामी मैच हार जाते हैं, तो दोनों के पास 8-8 प्वाइंट्स ही रह जाएंगें। इस स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में आसानी से प्रवेश कर जाएगा।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: Hardik Pandya श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? सामने आया नया अपडेट
किसकी जीत से भारत को हो सकता है नुकसान
भारत के लिए भी सेमीफाइनल की टिकट अभी तक कन्फर्म नहीं हो सकी है। हालांकि अगर पाकिस्तान के फेवर में समीकरण जाएगा, तो भारत अगला तीनों मुकाबला हारने के बाद भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। लेकिन पाकिस्तान की जीत से भारत को थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हमेशा से जबरदस्त टक्कर देखने को मिलता है। अगर पाकिस्तान तीनों मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करता है, इससे मजबूत दिख रही कीवी टीम अगला तीनों मुकाबला हारने के बाद चौथे स्थान पर रह जाएगी। ऐसे में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में टक्कर देखने को मिल सकती है और भारत कभी नहीं चाहेगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेले।