TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PAK vs AUS: समझ नहीं आया बाबर आजम का डिसिजन, जानें रिटायर्ड हर्ट को लेकर क्या है नियम

Babar Azam Retired Hurt PAK vs AUS: पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम वर्ल्ड कप से पहले अपने एक अजीब डिसिजन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वार्मअप मैच में 90 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए। वे चाहते तो शतक पूरा कर सकते […]

PAK vs AUS Warm Up Match Babar Azam Retires Hurt
Babar Azam Retired Hurt PAK vs AUS: पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम वर्ल्ड कप से पहले अपने एक अजीब डिसिजन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वार्मअप मैच में 90 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए। वे चाहते तो शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने रन चेज के दौरान चौंकाने वाला निर्णय लिया और मैच जिताने की जिम्मेदारी सलमान अली आगा समेत निचले क्रम के बल्लेबाजों को दे दी। हालांकि वे इसमें फेल रहे और पाकिस्तान को इस मैच में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में बाबर आजम के इस 'अजीब त्याग' पर सवाल खड़े हो गए हैं।

क्या है रिटायर्ड हर्ट का नियम?

बाबर आजम चाहते तो नंबर-11 पर बल्लेबाजी के लिए वापस लौट सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पाकिस्तान की टीम ये मैच हार गई। रिटायर्ड हर्ट के नियम के अनुसार, एक रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज यदि अपनी टीम की पारी समाप्त होने से पहले ठीक हो जाता है तो उसे क्रीज पर लौटने की अनुमति होती है। यानी बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए वापस आकर न केवल अपना शतक पूरा कर सकते थे, बल्कि वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम को जीत भी दिला सकते थे। हैदराबाद में न्यूजीलैंड से हार के बाद वार्मअप मैच में पाकिस्तान की ये लगातार दूसरी हार थी। ऐसे में बाबर आजम के इस निर्णय पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर बन गए ‘पुष्पा राज’, कैच लपककर गले पर फेरा हाथ, देखें वीडियो बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 47.4 ओवर में 337 रन ही बना सकी। ऐसे में पाकिस्तान इस मैच में 14 रन से हार गई। ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: और इन्हें वर्ल्ड कप चाहिए…पाकिस्तान की फील्डिंग से फिर हुई फजीहत, सोशल मीडिया पर लग गई क्लास 


Topics:

---विज्ञापन---